उत्तरकाशी सुरंग से सुशील के बाहर आते ही 17 दिन बाद तिलौथू में मनी दिवाली, पत्नी की जान में आई जान

हाइलाइट्स

उत्तरकाशी टनल से सुशील के बाहर निकलते ही रोहतास के चंदनपुरा गांव में खुशी का माहौल.
17 दिनों तक पत्नी गुड़िया देवी की जान सांसत में रही, इन 17 दिनों में पूरा परिवार परेशान रहा.
उत्तरकाशी के टनल में 41 मजदूर फंसे थे, सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

सासाराम. उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में 17 दिनों तक फंसे रहने के बाद सभी मजदूर सकुशल बाहर निकल आए हैं. यह सूचना जैसे ही बिहार के रोहतास जिले के सुशील कुमार विश्वकर्मा के घर पहुंची, गांव में खुशी का माहौल हो गया. 12 नवंबर को दिवाली के दिन हुए इस हादसे में फंसने के बाद गांव की दिवाली अंधेरी ही बीती थी, लेकिन बाहर निकलने की खबर मिलते ही गांव में दीपावली मनाई गई.

सुशील कुमार की पत्नी गुड़िया देवी ने राहत की सांस ली है. वहीं अब बुजुर्ग पिता को इंतजार है कि कब उसका बेटा गांव लौटेगा. सुशील के भाई कह रहे हैं की वह सभी धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने उसके भाई को बाहर निकलने में मदद की है. रात दिन काम करने वाले मजदूर, वैज्ञानिक, इंजीनियर तथा सरकार को धन्यवाद कहते हैं, बता दें कि 17 दिनों तक उत्तरकाशी के टनल में 41 मजदूर फंसे थे, लेकिन सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

पत्नी गुड़िया ने ली चैन की सांस
बता दें कि 17 दिनों तक पत्नी गुड़िया देवी की जान सांसत में रही. इन 17 दिनों में पूरा परिवार परेशान रहा. खासकर पत्नी की हालत काफी खराब रही. एक-एक पल काफी मुश्किल से बीतता रहा. परिवार के लोगों की एकजुटता तथा आशा के कारण यह सब संभव हो पाया. मजदूर की पत्नी गुड़िया देवी कहती है कि उन्हें सरकार पर पहले से भरोसा था कि उसके पति जरूर लौट कर आएंगे. अब इंतजार है कि वे कब लौटकर घर आए तथा अपने आंखों से उन्हें देखने का मौका मिले.

उत्तरकाशी सुरंग से सुशील के बाहर आते ही 17 दिन बाद तिलौथू में मनी दिवाली, पत्नी की जान में आई जान

गांव में फीका रहा पर्व त्योहार
सुरंग में फंसे रहने की सूचना के बाद चंदनपूरा गांव में सभी लोग चिंतित थे. खासकर उनके परिवार के लोगों के अलावा आसपास के लोग और मित्र काफी परेशान रहे. इसी बीच छठ तथा कई पर्व त्यौहार भी फीका रहा. त्योहार में कहीं कोई उत्साह देखने को नहीं मिला. लोगों ने छठ व्रत के दौरान मन्नते भी मांगी कि कब उनका बेटा सुशील घर लौटे और उन लोगों के जान में जान आई.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, Sasaram news, Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *