बिहार: स्कूलों का नया टाइम टेबल, केके पाठक के ‘कड़क आदेश’ से शिक्षकों में हड़कंप, डिटेल जानिए

हाइलाइट्स

बिहार शिक्षा विभाग का आदेश-स्कूलों का नया टाइम टेबल.
शिक्षकों के मीडिया से बात पर रोक, यूनियन बनाई तो एक्शन.
संघ बनाने, सदस्य बनने और प्रदर्शन करने पर कड़ी कार्रवाई.

पटना. बिहार के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विद्यालयों के लिए नया टाइम टेबल तैयार किया है, जो एक दिसंबर से लागू होगा. इसमें टाइमिंग से लेकर पहली क्लास कितने बजे लगेगी इसकी भी जानकारी दी गई है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि शिक्षकों को किस तरह के अनुशासन का पालन करना होगा. शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, अब स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी और मीडिया तथा संघ बनाने को लेकर भी गाइडलाइन दी गई है. इन आदेशों का पालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

बिहार के शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में प्रदेश के स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया है. इसके तहत अब अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदेश के स्कूल खुले रहेंगे और सभी शिक्षकों को शाम 5 बजे तक स्कूलों में ड्यूटी होगी. इस टाइम टेबल के अनुसार, 3.30 बजे से मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षा का संचालन होगा और शाम 4.15 से 5 बजे तक शिक्षक छात्रों का होम वर्क चेक करेंगे. यह नया टाइम टेबल मिशन दक्ष कार्यक्रम को लेकर 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा. लेशन प्लान के साथ मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल भी बनाया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि टाइम टेबल का पालन नहीं करने पर शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश की कॉपी.

शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के अनुसार, शिक्षक नेताओं को भी कड़ी चेतावनी देते हुए अब मीडिया, सोशल मीडिया और अखबारों में बयान देने पर रोक लगा दी गई है. मीडिया में किसी प्रकार के विचार प्रकट करने की भी मनाही हो गई है. शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि किसी शिक्षक संघ को मान्यता नहीं दी गई है इसलिए शिक्षकों और कर्मियों को संघ के सदस्य बनने की भी मनाही की गई है.

बिहार: स्कूलों का नया टाइम टेबल, केके पाठक के 'कड़क ऑर्डर' से शिक्षकों में हड़कंप, डिटेल जानिए

आदेश के अनुसार, शिक्षकों और कर्मियों के द्वारा संघ बनाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विभाग इसे गंभीर कदाचार मानेगा और कठोर कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही किसी प्रकार के प्रदर्शन और हड़ताल करने पर भी रोक लगा दी गई है. इसको लेकर सभी डीईओ को केके पाठक ने आदेश जारी कर दिया है और कहा है कि बयान देने, संघ बनाने, सदस्यता ग्रहण करने और प्रदर्शन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

Tags: Bihar Government, Bihar News, Bihar Teacher, Nitish Government, Patna News Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *