Bihar Holiday Calendar 2024: कम नहीं की गई हिंदुओं के पर्व की छुट्टी ! नीतीश के मंत्री ने बतायी सच्चाई

पटना. बिहार के सरकारी स्कूलों में होने वाले अकवाश को लेकर सियासत तेज हो गई है. हिंदू समुदाय के लोगों के पर्व में की गई कटौती को लेकर जहां बीजेपी समेत अन्य दल सरकार की नीति और फैसले पर ऐतराज जता रहे हैं तो वहीं अब नीतीश कुमार के करीबी मंत्री ने छुट्टियों को लेकर सफाई दी है. संजय झा कहा है कि जो लोग यह अफवाह फैला रहे थे कि बिहार सरकार ने स्कूलों में महाशिवरात्रि, जानकी नवमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसी छुट्टियां समाप्त कर दी है, वो संलग्न सूची देखकर अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें.

संजय झा ने X पर एक पोस्ट लिख बीजेपी पर भी निशाना साधा है और उनसे आग्रह किया है जानकारी दुरुस्त कर लीजिए, संजय झा लिखते हैं —
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सामान्य और उर्दू स्कूलों के लिए वहां के अधिकतर विद्यार्थियों की सुविधा के अनुरूप छुट्टियों का अलग-अलग कैलेंडर जारी किया है, लेकिन दोनों स्कूलों में छुट्टियों की कुल संख्या बराबर हैऔर हां, वर्ष 2024 में रामनवमी, महावीर जयंती, सम्राट अशोक जयंती, वीर कुंवर सिंह जयंती आदि गृष्मावकाश के दौरान होगी.

संजय झा के इस पोस्ट के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. नीरज बीजेपी के आरोपों पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज में अवकाश काफ़ी कम हैं लेकिन वो नजर बीजेपी को नहीं आती है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि बीजेपी नेताओं को ज्ञान दें. दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद सुशील मोदी लगातार बीजेपी पर हमलावर दिख रहे हैं. उन्होंने कहा था कि नीतीश-तेजस्वी की सहमति से हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में भारी कटौती की गई है.

मोदी का आरोप है कि मुस्लिम तुष्टिकरण में अंधी सरकार को अपना फैसला वापस लेना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो सड़क पर उतर कर लोग विरोध करेंगे. हिंदुओं को जातियों में बांटने और मुस्लिमों को साधने की नीति सफल नहीं होगी. उर्दू स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी रखना धर्मनिरपेक्षता पर गहरा आघात है.

सुशील मोदी ने कहा था कि शिवरात्रि , रामनवमी, श्रावण की अंतिम सोमवारी, तीज, जिउतिया, जन्माष्टमी, अनंत चतुर्दशी, भैया दूज, गोवर्धन पूजा, गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा के अवकाश को समाप्त कर दिया गया है. होली के अवकाश को तीन से दो, दुर्गापूजा की छुट्टी छह से घटा कर तीन दिन और दीवाली व छठ की छुट्टी को आठ से घटा कर चार दिन कर दिया गया है, जबकि ईद, बकरीद तथा मुहर्रम का अवकाश बढ़ा दिया गया है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *