रितेश कुमार/समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर घाट पर दीप दीपावली के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. बता दें कि यह गंगा आरती समस्तीपुर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की गई. गंगा आरती में बनारस से आए पंडित राजेश ओझा शामिल हुए और उनके द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा की गई. फिर गंगा आरती की गई. गंगा आरती के दौरान लोगों ने दीप दीपावली के अवसर पर 1001 दीप जलाकर फिर गंगा आरती में शामिल हुए.
जिला प्रशासन की ओर से नमामि गंगे के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बनारस से आए पंडित के द्वारा गंगा आरती की गई. गंगा आरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटोरी एसडीएम निशीकांत शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से मुख्य तौर पर लोगों को जागरूक करना और गंगा को साफ सुथरा रखने को लेकर यह कार्यक्रम किया गया है. जिससे लोग जागरुक हो सके और गंगा में जो गंदगी फैलाई जाती है. उसको लोग ना फैलाएं और लोगों को जागरूक किया जा सके.
कार्यक्रम का पहली बार होगा आयोजन
वही, बातचीत के दौरान पटोरी एसडीएम निशिकांत ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पहली बार यह कार्यक्रम किया गया है. कार्यक्रम अभी पहली बार हुई है. परंतु यह आगे लगातार जारी रहेगा. क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से गंगा को साफ रखना हमारा दायित्व है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसके बाद यह कार्यक्रम महीने में होगा. फिर धीरे-धीरे हम लोग प्रत्येक दिन इस कार्यक्रम को करने लगेंगे. जिससे लोगों को आदत हो जाएगी और लोग जागरुक हो सकेंगे. इस कार्यक्रम में नमामि गंगे के डीपीओ निर्जेश कुमार, धर्मवीर कुंवर, राजकपूर सिंह, रणधीर भाई सहित आदि लोग उपस्थित थे.
.
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 16:49 IST