World Cup के 2 मैच में फेल, रोहित और द्रविड़ ने किया बाहर, हुआ और खूंखार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कूट रहा रन

नई दिल्ली. टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज से वर्ल्ड कप 2023 में उतरने वाले अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है. भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच जीत चुकी है. दोनों ही मैच में विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो उन्हें पहले 2 मैच के बाद प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से अहम है. वर्ल्ड कप के मुकाबले जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से खेला जाना है. भारतीय टीम 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.

25 साल के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 39 गेंद पर 149 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए थे. 2 चौका और 5 छक्का जड़ा. इस कारण टीम इंडिया 209 का टारगेट हासिल करने में सफल रही. दूसरे मैच में ईशान ने 32 गेंद पर 52 रन बनाए. 3 चौका और 4 छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 163 का रहा. ईशान ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 31 टी20 के मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 31 पारियों में 27 की औसत से 796 रन बनाए हैं. 6 अर्धशतक जड़ा है. 89 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता नहीं खोल सके. दूसरे मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन बनाए थे.

धोनी और पंत से निकले आगे
ईशान किशन कई मैच में बिना विकेटकीपर के ही उतर चुके हैं. लेकिन मौजूदा सीरीज के पहले दोनों मैच में वे विकेटकीपर के तौर खेले. वे बतौर विकेटकीपर अब तक 15 पारियों में 26 की औसत से 369 रन बना चुके हैं. 3 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. वहीं एमएस धोनी से लेकर ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर टी20 इंटरनेशनल में 2-2 ही बार 50 से अधिक रन बना सके. केएल राहुल ने भी बतौर विकेटकीपर टी20 इंटरनेशनल में 3 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. यानी ईशान सीरीज में एक भी बार 50 से अधिक रन बना लेते हैं, तो टॉप पर पहुंच जाएंगे.

T20 World Cup: टीम इंडिया को मिल गया रिंकू सिंह जैसा ताबड़तोड़ फिनिशर, धोनी से भी अधिक खतरनाक

ईशान किशन के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो वे अब तक 171 मैच की 163 पारियों में 29 की औसत से 4435 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 26 अर्धशतक लगाया है. यानी 29 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. नाबाद 113 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वे 196 छक्के भी लगा चुके हैं. यानी ईशान 200 छक्के से सिर्फ 4 कदम दूर हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 नवंबर मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा.

Tags: Australia, Ishan kishan, Team india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *