रानी को ‘लगान’ न करने का अफसोस: बोलीं- 6 महीने की डेट्स चाहते थे आमिर, दूसरी फिल्म के प्रोड्यूसर ने भी नहीं दी इजाजत

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी हाल ही में गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के मंच पर पहुंचीं। यहां रानी ने कहा कि आमिर खान स्टारर ‘लगान’ एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसका हिस्सा ना बन पाने का उन्हें मलाल है।

एक इंट्रेक्टिव सेशन के दौरान रानी ने बताया कि उन्होंने पहले से ही एक फिल्म साइन की हुई थी जिसकी 20 दिनों की शूटिंग बाकी थी। इस फिल्म के चलते वो ‘लगान’ का हिस्सा नहीं बन पाईं।

2001 में रिलीज हुई लगान साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसका क्लैश सनी देओल स्टारर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से हुआ था।

रानी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में आमिर के साथ फिल्म 'गुलाम' में काम किया था। यह रानी की तीसरी फिल्म थी।

रानी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में आमिर के साथ फिल्म ‘गुलाम’ में काम किया था। यह रानी की तीसरी फिल्म थी।

आमिर चाहते थे सभी एक्टर्स सेट पर साथ रहें: रानी
इवेंट में रानी ने कहा, ‘एकमात्र फिल्म जिसका हिस्सा ना बन पाने का मुझे अफसोस है, वो है आमिर खान की ‘लगान’। मैं उस समय एक दूसरी फिल्म कर रही थी जिससे लगान की डेट्स क्लैश हो रही थी।

वहीं आमिर इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि वो इस फिल्म को कुछ अलग तरीके से शूट कर रहे हैं। वो चाहते थे कि उनके सारे एक्टर्स 6 महीने तक एक ही जगह पर बने रहें।’

फिल्म 'लगान' से आमिर के अपोजिट ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।

फिल्म ‘लगान’ से आमिर के अपोजिट ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।

मैंने प्रोड्यूसर से पूछा- क्या मैं फिल्म छोड़ सकती हूं?
रानी ने आगे कहा, ‘चूंकि मैं पहले से ही एक फिल्म पर काम कर रही थी तो पूरा टाइम लगान को नहीं दे सकती थी। आमिर का कहना था कि वो मुझे बीच में दूसरी फिल्म के लिए नहीं जाने दे सकते वर्ना दूसरे कलाकारों को अच्छा नहीं लगेगा।

आमिर से बात करने के बाद मैंने दूसरी फिल्म के प्रोड्यूसर से भी पूछा कि क्या मैं इस फिल्म को छोड़ सकती हूं ? क्योंकि आमिर मेरे करीबी दोस्त हैं और मुझे उनकी फिल्म का हिस्सा बनना है पर उस प्रोड्यूसर ने भी मुझे जाने से मना कर दिया।’

फिल्म लगान 2001 में रिलीज हुई थी। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। इसने इंटरनेशनल मार्केट में भी काफी नाम कमाया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *