परमजीत/देवघर. सोमवार से नवंबर का अंतिम सप्ताह शुरू होने वाला है. यह सप्ताह कई राशि वालों की किस्मत चमकाने वाला है. वहीं कुछ राशि वालों के व्यापार में घाटे के संकेत भी मिल रहे हैं. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि इस सप्ताह (27 Nov to 3 Dec) जहां मेष, कर्क, तुला, मकर और मीन के लिए सकारात्मक रहने वाला है. वहीं, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु और कुम्भ के लिए थोड़ी दिक्कत लेकर आएगा.
मेष राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक है. कार्य की तलाश में अगर आप भटक रहे हैं तो तलाश पूरी होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जातकों को व्यापार में नया कार्य मिल सकता है. शुक्रवार के बाद स्वास्थ्य भी एकदम उत्तम रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी. किसी कार्य को सफल बनाने के लिए पिता का सहयोग प्राप्त होने वाला है. साथ ही वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.
वृषभ राशि: इस राशि के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. खर्चे में कमी होगी. जिससे बचत होगी. व्यापार में भी उन्नति के संकेत हैं. साथ ही अगर आप व्यापार का विस्तार करने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है. लेकिन लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है. रिलेशनशिप में उलझने पैदा हो सकती हैं. शत्रु हावी रहेंगे. किसी के ऊपर विश्वास न करें, नहीं तो हानि हो सकती है. सप्ताह के उत्तरार्ध में स्वास्थ्य भी खराब रह सकता है.
मिथुन राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहेगा. अनियमित दिनचर्या के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है. खानपान पर नियंत्रण करें. मन खिन्न रह सकता है, जिसके कारण नई प्रॉब्लम खड़ी हो सकती हैं. प्रेम संबंधों में भी मिलाजुला परिणाम मिलने वाला है. कार्य को लेकर कही यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा खर्चीला रहने वाली है. साथ ही लक्ष्य की प्राप्ति में बाधा उत्पन्न हो सकती है.
कर्क राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहेगा. अपनी बौद्धिक छमता से हर कार्य सफल होंगे. अचानक धन लाभ का योग बन रहा है, जो भी आर्थिक समस्या है, वो समाप्त होगी. ससुराल पक्ष में आर्थिक लाभ हो सकता है. जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल है. थोड़ी सी मेहनत आपको सफलता दे सकती है. वैवाहिक जीवन में भी खुशी का माहौल रहेगा. व्यापार मे बेहिचक धन निवेश करें, आर्थिक लाभ होगा.
सिंह राशि: इस राशि वाले को लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. परिवार मे जो भी समस्या है, वह आप समाप्त करने वाले हैं. जीवनसाथी के साथ कुछ दिनों के लिए वाद विवाद हो सकता है, लेकिन सप्ताह के अंत में समस्या समाप्त होगी. आर्थिक मामलों में यह सप्ताह थोड़ा नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य के मामलों में सचेत रहें. बीपी की समस्या परेशान कर सकती है. जो जातक व्यापार करते हैं उनके लिए समय अनुकूल है. नौकरी वाले अपने अधिकारी से न उलझें नहीं तो परेशानी हो सकती है.
कन्या राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. गृहस्थी के कार्यों में थोड़ी प्रगति होगी. परिवार के किसी सदस्य के साथ लड़ाई-झगड़ा हो सकता है. जिसके कारण मन दुखी हो सकता है. जमीन से जुड़े मामलों मे अड़चनें आ सकती हैं. आर्थिक मामलों में यह सप्ताह कमजोर रहेगा. अगर किसी बीमारी से परेशान हैं तो उसमें राहत मिलेगी. नौकरी वालों को अधिकारी से सपोर्ट मिलेगा.
तुला राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है, जो कार्य रुका है, वह पूरा होने वाला है. कार्य मे तेजी आएगी. भाग्य साथ देने वाला है. अचानक धन लाभ होगा. आप व्यापार में विस्तार कर सकते हैं. ससुराल पक्ष से कार्य के लिए सहयोग प्राप्त हो सकता है. व्यापार में धन लाभ होने का उम्मीद है. पराक्रम में वृद्धि होगी. आपके कार्य को लेकर समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. करियर और कारोबार में वृद्धि के संकेत हैं.
वृश्चिक राशि: इस राशि वालों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सप्ताह सामान्य रहने वाला है. व्यापार में भी लाभ मिलने वाला है. जो कार्य करेंगे उसमें सफलता हासिल होगी. हालांकि, मेहनत बहुत ज्यादा करनी पड़ सकती है. संतान संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है. कार्य के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कुंवारों के लिए विवाह का योग बन रहा है.
धनु राशि: इस राशि के लिए यह सप्ताह काफी नकारात्मक रहने वाला है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है. किसी बीमारी को लेकर अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. यह सप्ताह आपका अत्यधिक भाग दौड़ रहने वाला है. व्यापार में छोटी-छोटी समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसके कारण मानसिक तनाव भी होने वाला है. गृह क्लेश बढ़ने वाला है. परिवार के साथ वाद विवाद भी उत्पन्न होने वाला है. शत्रु आप पर हावी होने वाला है.
मकर राशि: इस राशि वालों के लिए सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. जो कार्य करेंगे उसमें सफलता हासिल होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. मनचाहा ट्रांसफर या पोस्टिंग होने की उम्मीद है. जो नई योजना बना रहे हैं, उसमें सफलता हासिल होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है. कार्य का बोझ हल्का होने वाला है. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा.
कुंभ राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. शनि की कुदृष्टि पड़ने वाली है, जिसके कारण सभी कार्य बिगड़ जाएंगे. अगर आप वाहन चलाते हैं तो सावधानी पूर्वक चलाएं, चोट-चपेट की संभावनाएं बढ़ रही हैं. भूलकर भी तेज गति से वाहन न चलाएं. शत्रु आप पर हावी होने वाले हैं. इस सप्ताह आलस्य से बचें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.
मीन राशि: इस राशि वालों के लिए पिछले सप्ताह की तुलना में यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. हालांकि, किसी अनजान पर भरोसा न करें. ठगी के शिकार हो सकते हैं. स्वस्थ के दृष्टिकोण से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. साथ ही आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. कार्य के सिलसिले में आप विदेश भी जा सकते हैं. मित्र के सहयोग से अटके हुए कार्य पूर्ण होंगे.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Deoghar news, Horoscope, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 19:51 IST