Telangana Assembly Election: Modi की झलक पाने खंबों पर चढ़े लोग, पीएम को करनी पड़ी अपील

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होना है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ताबड़तोड़ रैलियां की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तेलंगाना के निर्मल में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग खंबों पर उनका भाषण सुनने के लिए चढ़ गए। भाषण सुनने के लिए जैसे ही लोग खाबो पर चढ़े तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी चिंता करते हुए उनसे नीचे उतरने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खंबों पर चढ़े लोगों से अपील करते हुए कहा कि नीचे आ जाइए दोस्तों, आप में से कोई गिरेगा तो मुझे दुख होगा। उन्होंने कहा कि जो ऊपर चढ़ गए हैं उनसे मेरी विनती है कि वह नीचे आ जाए।

 

दरअसल रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए भी लोग बेहद बेताब थे। प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए ही लोग टावर पर भी चढ़ गए इसके बाद उन्हें नीचे उतारने के लिए प्रधानमंत्री को अपील करनी पड़ी।

इंडिया अलायंस पर साधा निशाना

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का सफाया हो जाएगा। इन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गये हैं। तेलंगाना के तूपरान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इन तीन राज्यों में अपने चुनाव प्रचार अभियान को याद किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तीन राज्यों में देखा है कि वहां ‘‘इंडी अलायंस’’ (इंडिया’ गठबंधन) का सफाया हो जाएगा। वहां की महिलाएं, किसान कांग्रेस पार्टी को उखाड़ फेंकने वाले हैं।’’

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि क्या तेलंगाना को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो लोगों से नहीं मिलते। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हो या बीआरएस, उनकी पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद और खराब कानून व्यवस्था है और वे एक-दूसरे की ‘कार्बन कॉपी’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस, केसीआर एक समान, दोनों से रहो सावधान।’’ तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *