Bigg Boss 17: मन्नारा को सपोर्ट कर रही हैं बहन परिणीति चोपड़ा! रिपोर्ट्स पर भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- FAKE है ये…

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन और अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा ने चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली है, जिसके बाद से अभिनेत्री लगातार सुर्खियों में हैं. मन्नारा शो की शुरुआत से ही फैंस के बीच छाई हुई हैं, उन्हें दर्शकों से भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. लेकिन, क्या प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा अपनी बहन को सपोर्ट कर रही हैं? इसका जवाब प्रियंका चोपड़ा तो पहले ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मन्नारा के साथ फोटो शेयर करके दे चुकी हैं. लेकिन, परिणीति चोपड़ा ने अब जाकर बहन मन्नारा को सपोर्ट करने को लेकर रिएक्शन दिया है. परिणीति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह मन्नारा को सपोर्ट कर रही हैं या नहीं.

परिणीति ने इस पोस्ट में मन्नारा का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन लोग इसे मन्नारा से जोड़कर ही देख रहे हैं. क्योंकि, परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो पोस्ट लिखा है, उससे साफ पता चल रहा है कि ये मन्नारा को सपोर्ट करने वाली रिपोर्ट्स के लिए ही लिखा गया है.

परिणीति चोपड़ा ने अभिनेत्री के फैन पेजों पर अपना नाम इस्तेमाल किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘मैं देख रही हूं कि कई फैन क्लब अपने फेवरेट आर्टिस्ट को प्रमोट करने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, ये फेक है. मैंने किसी के बारे में किसी भी इंटरव्यू या पोस्ट में बात नहीं की है और ना ही कुछ कहा है. ना ही मैंने उन्हें बधाई दी है और ना ही तारीफ की है. मैं सब देख रही हूं और आपकी रिपोर्ट भी करूंगी. कृपया अपने फैक्ट सही करें और गूगल करने से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा.’

परिणीति चोपड़ा का ये पोस्ट काफी सुर्खियों में आ गया है. कई यूजर्स के बीच इसकी चर्चा शुरू हो गई है. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि परिणीति और मन्नारा के बीच सब ठीक नहीं है, इसीलिए मन्नारा ने भी शुरुआत में परिणीति से अपनी तुलना किए जाने पर नाराजगी जताई थी. वहीं अब परिणीति का पोस्ट देखने के बाद कई यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है.

Parineeti Chopra, mannara chopra, Parineeti Chopra reacts on supporting mannara chopra, mannara chopra mannara chopra relation, Parineeti Chopra instagram story, Bigg Boss 17, Parineeti Chopra cousin, priyanka chopra, mannara chopra real name, barbie handa, mannara chopra cousin, mannara chopra sister, Bigg Boss 17 update, Bigg Boss 17 contestant, Bigg Boss 17 news, Bigg Boss 17 latest update, mannara chopra controversy, parineeti chopra husband, mannara chopra boyfriend, mannara chopra sister, mannara chopra family, mannara chopra relation with priyanka chopra, bollywood news

परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @parineetichopra)

बिग बॉस 17 में एंट्री लेने के बाद से मन्नारा लगातार ही अपनी दोनों कजिन प्रियंका और परिणीति चोपड़ा का नाम लेने से बचती दिखी हैं. यहां तक कि वह किसी कंटेस्टेंट से भी अपने परिवार के बारे में बात करना पसंद नहीं करतीं. परिणीति से तुलना किए जाने पर मन्नारा और अभिषेक कुमार में जबरदस्त झगड़ा भी हुआ था. दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा ने अभिनेत्री के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें सपोर्ट किया था.

Tags: Bigg boss, Bollywood, Entertainment, Mannara Chopra, Parineeti chopra

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *