![मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी से लौट रहे कार सवार चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर Tragic road accident in Mirzapur: Four people traveling in a car returning from a wedding died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/26/marajapara-ma-tharathanaka-saugdhaka-hathasa_1700973920.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिकिया स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी।
हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार दो लोग घायल हो गए। जिनका ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी में इलाज चल रहा है। कार सवार वाराणसी में शादी में शामिल होकर सोनभद्र जा रहे थे।