Israel Hamas War News In Hindi: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर (Ceasefire) का आज तीसरा दिन है. दोनों के बीच हुए समझौते के तहत बंधकों और कैदियों की रिहाई का सिलसिला जारी है. इजरायल-हमास में युद्ध विराम के बीच हमास ने इजरायल के 13 और बंधकों को रिहा कर दिया. हमास के कब्जे से इजरायली बंधकों के अलावा 4 विदेशी नागरिक भी आज रिहा हुए, जिसके बाद 39 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा कर दिया गया है. इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर से जुड़ी हर ताजा खबर यहां पढ़िए.
इजरायल हमास युद्ध से जुड़े अपडेट्स
– बंधकों की रिहाई से पहले हमास ने इजरायल पर युद्धविराम की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया था. हमास ने दावा किया था कि इजरायल ने उत्तरी गाजा पहुंचने वाले ट्रकों पर रोक लगा दी, जिसकी वजह से पीड़ितों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है.
– हमास ने कहा था कि वो बंधकों की रिहाई के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले गाजा के राहत कैंपों तक दुनिया से पहुंच रही मदद की खेप पहुंचना जरूरी है. जिसके बाद राहत सामग्री के लिए कई ट्रक गाजा पहुंचे.
– वहीं, इजरायल की राजधानी तेल अवीव में बंधकों की रिहाई के लिए प्रदर्शनों का दौर तेज हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकाला और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ नारेबाजी भी की.
– हमास और इजरायल के बीच बंधकों की रिहाई के दूसरे चरण में हमास ने 13 इजरायलियों को रिहा किया. तो दूसरी तरफ इजरायल ने भी 39 बंधकों को छोड़ा.
– हमास ने इजरायली बंधकों के दूसरे समूह को रिहा किया. 13 इजरायली बंधक और चार विदेशी नागरिकों की रिहाई हुई.
– हमास ने थाईलैंड के चार नागरिकों को रिहा किया. बंधकों में सात बच्चे और छह महिलाएं भी शामिल हैं. इजरायल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया.
– इजरायली बंधक इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस को सौंपे गए थे. कतर ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की.
– उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता पहुंची. भोजन पानी और दवा से लदे ट्रक पर लूट मच गई. हमास ने बंधकों के दूसरे समूह की रिहाई में देरी की. गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की मांग कर रखी थी.
– इजरायल के तेल अवीव में कैदियों की रिहाई में देरी को लेकर प्रदर्शन हुआ. बंधकों की तस्वीर लेकर लोगों ने नारेबाजी की. बंधकों की रिहाई में देरी को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों में निराशा दिखी. गाजा में मानवीय मदद पहुंचने को लेकर देरी हुई थी.
– फिर इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने वीडियो जारी कर दिखाया कि उत्तरी गाजा पट्टी में तैनात 50 ट्रक किए गए हैं. जिनसे मानवीय मदद पहुंचेगी.
– इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि संघर्ष विराम के बाद गाजा में आक्रामक कार्रवाई का आदेश है. वहीं, हमास लीडर हानिया ने कहा कि जब तक इजरायल युद्ध विराम रखेगा, हम भी कोई हमला नहीं करेंगे.
– लंदन में फिलिस्तीन समर्थकों ने मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीनी झंडे और बैनर लहराए. इजरायल हमास युद्ध पर ब्रिटिश प्रदर्शनकारी ने कहा कि स्थायी युद्धविराम तक प्रदर्शन जारी रहेगा.