UP: शिकागो पिज्जा हाउस में देह व्यापार, भाजपा नेता को भेजा जेल, दरोगा और बेटा पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

Prostitution in Chicago Pizza House in Farrukhabad, BJP leader sent to jail, Inspector and son already arreste

Prostitution busted in Pizza House
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शिकागो पिज्जा हाउस में देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस ने अब भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष को जेल भेजा है। मामले में पिज्जा हाउस के संचालक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर व पुत्र पहले से ही जेल में बंद हैं।

सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह ने मोहल्ला नवदिया निवासी शिकागो पिज्जा हाउस के संचालक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर प्रमोद अग्निहोत्री, बेटे प्रदीप अग्निहोत्री, गांव सरह निवासी सलेमपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजीव अग्निहोत्री, पुत्र आयुष अग्निहोत्री के खिलाफ 30 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप लगाया कि पिज्जा हाउस की आड़ में यह लोग देह व्यापार करवा रहे थे। पुलिस ने मौके से युवक व युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा था। मामले में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर प्रमोद अग्निहोत्री व पुत्र प्रदीप अग्निहोत्री को जेल भेज दिया गया था। शनिवार को पुलिस ने भाजपा नेता संजीव अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *