प्रयागराज में गला रेतने की घटना कर योगी-मोदी को चुनौती देने वाला छात्र एनकांउटर के बाद गिरफ्तार

arrest

Creative Common

दिनदहाड़े हुई इस खौफनाक घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और लारेब हाशमी की तलाश में लग गया। यह घटना प्रयागराज शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना के कुछ ही समय बाद लारेब हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजस्थान के उदयपुर जैसी गला रेतने की घटना की पुनरावृत्ति करना एक मजहबी अपराधी को मंहगा पड़ गया। उस पर इस अपराधी से एक बड़ी गलती यह और हो गई कि   घटना को अंजाम देने के बाद यह अपराधी योगी-मोदी का चुनौती देने लगा। दरअसल, उदयपुर में एक दर्जी का गला काट कर मौत की मौत में सुलाने वाले बेखौफ अपराधियों जैसा व्यवहार प्रयागराज में भी गला रेतने की घटना को अंजाम देने वाले बीटेक के एक छात्र ने कर दिया। सिटी बस में टिकट विवाद को लेकर एक मुस्लिम युवक ने कंडक्टर का गला रेत दिया था, लेकिन कंडक्टर बच गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है,लेकिन दूसरी तरफ योगी पुलिस ने तुरंत गला रेतने वाले अपराधी को एनकांउटर करके जेल भेज दिया। दिनदहाड़े रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात गत दिवस 24 नवंबर को हुई थी जब शहर में चल रही एक इलेक्ट्रिक बस में इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी ने कंडक्टर पर बेरहमी से चापड़ से कई वार किए। जिसे देख बस में सवार सभी यात्रियों की रूह कांप गई। वहीं हमला करने के बाद इंजीनियरिंग का छात्र लारेब हाशमी मौके से फरार हो गया।

दिनदहाड़े हुई इस खौफनाक घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और लारेब हाशमी की तलाश में लग गया। यह घटना प्रयागराज शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना के कुछ ही समय बाद लारेब हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी छात्र लारेब हाशमी की निशानदेही पर हथियार बरामद करने के लिए ले जाते समय आरोपी ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। पुलिस टीम पर हमला कर कस्टडी से भागने की कोशिश करते समय लारेब हाशमी पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। जो उसके पैर में जा लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल बस कंडक्टर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने जानकारी दी है कि बस में किराए के विवाद को लेकर आरोपी छात्र ने सिटी बस के कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था। जिसके बाद कंडक्टर को बचाने आए एक अन्य साथी कंडक्टर पर भी लारेब हाशमी ने जानलेवा हमला किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह हाथ में चापड लेकर भागते हुए नजर आया था। आरोप है कि आरोपी छात्र लारेब हाशमी ने कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर हमला करने के दौरान विवादित धार्मिक नारा भी लगाया था। उसने हमले के बाद वीडियो बनाया और कहा कि इस्लाम के अपमान पर काफिर कंडक्टर को मार डाला। कोई ये न समझे की हुकूमत मोदी की है, योगी की है। वीडियो में उसने हथियार भी दिखाया।  

डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस की एक टीम लारेब हाशमी के घर असवा हाजीगंज सोरांव भेजी गई है। पुलिस आरोपी छात्र लारेब हाशमी के परिजनों से पूछताछ करेगी। इसके अलावा पुलिस उसकी गतिविधियों को जानने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज में भी पूछताछ करेगी. आरोपी छात्र के शिक्षकों और क्लास के दूसरे बच्चों से भी पूछताछ की जाएगी. उसने हमले के बाद वीडियो बनाकर धार्मिक नारेबाजी की थी। उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र लारेब हाशमी के आतंकी कनेक्शन को लेकर भी जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। वीडियो में उसने धर्म का सहारा लेकर विवादित व भड़काऊ बातें कहीं थी। जिससे उसके जिहादी होने और किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की भी आशंका जताई जा रही है. एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में हरिकेश का इलाज चल रहा है। परिजनों के मुताबिक हरिकेश की हालत में सुधार हो रहा है। पिता राम शिरोमणि विश्वकर्मा और मां फूलपती देवी ने बेटे के इलाज के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की गुहार भी लगाई है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *