नवादा. इस वक्त की बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर से पुलिस ने बड़े पैमाने पर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाला वारसलीगंज थाना क्षेत्र से नवादा साइबर थाने की पुलिस ने एक साथ कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से ठगी करने का काम कर रहे थे. जानकारी के अनुसार इनमें से 15 साइबर अपराधी नवादा जिले के हैं और तीन नालंदा जिले के रहने वाले हैं. नवादा साइबर थाने में साइबर एसडीपीओ प्रिया ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. वारसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी, चकवाय बलवापर इलाके में उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि एक साथ बैठकर साइबर अपराधी लोगों से ठगी करने का काम कर रहे हैं. इस सूचना के आलोक में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया, जिसमें साइबर थाने के पुलिस, वारसलीगंज थाना और वज्र की टीम शामिल हुई, जहां मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इनके पास से 42 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, एक मोटरसाइकिल, 11 कॉपी और 150 पन्ने का कस्टमर डेटा के अलावा एक लाख दो हज़ार नगद भी बरामद किए गए हैं. यह सभी अपराधी घनी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और इस्लामिक फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का काम करते थे. बताया जाता है कि इन दोनों द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को ठगने का काम किया जा रहा था. लेकिन, नवादा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इन्हें मौके से ही धर दबोचा. फिलहाल सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेजा जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Cybercrime, Nawada news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 13:20 IST