2002 के बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में विकास यादव की रिहाई की मांग वाली याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई आज यानी शुक्रवार को टल गई और अब कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को करेगा.
सुप्रीम कोर्ट में विकास यादव के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल 22 साल से जेल में है और उसको रिहा किया जाना चाहिए. वहीं नीतीश कटारा की मां नीलम कटारा के वकील ने विकास यादव की याचिका का विरोध किया है. नीलम कटारा के वकील ने कहा कि विकास यादव की पहले सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिका खारिज हो चुकी है. अब रिट याचिका दाखिल की गई है.
लेकिन शर्तें लगाई थीं कि… सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत 10 दिन के लिए बढ़ाई और…
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल रिट याचिका में विकास यादव ने अपनी रिहाई की मांग की है और कहा कि जेल की सजा काटते हुए मुझे 22 साल हो गए हैं. नीतीश कटारा हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने ही विकास यादव को 25 साल की सजा सुनाई थी. विकास यादव को निचली अदालत और हाईकोर्ट से उम्रकैद की सजा मिली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसको 25 साल सजा सुनाई थी, जिसमें से वह अब 22 साल पूरे कर चुका है.
.
Tags: Supreme Court
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 16:46 IST