चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पीजीआई में महिला मरीज को अज्ञात लड़की की तरफ से टीका लगाकर मारने की कोशिश में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने लड़की सहित 4 आरोपियों को पकड़ लिया है. पूरा मामला लव मैरिज से जुड़ा है. पीड़ित लड़की हरमीत कौर के पति गुरविंदर ने ससुराली परिवार पर हत्या की साजिश का शक जाहिर किया था. हरमीत कौर से उसकी लव मैरिज से ससुराली खफा थे.
चंडीगढ़ की एसएसपी पलक गोयल ने पूरे मामले की जानकारी . न्यूज18 से बातचीत में एसएसपी ने बताया कि हरमीत कौर के भाई जसमीत सिंह, 2 लड़के, टीका लगाने वाली लड़की जसप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि आरोपियों ने साजिश रची थी. टीका लगाने वाली लड़की केयर टेकर का काम करती थी और इसके चलते उसे टीका लगाना आता था.
उन्होंने बताया कि लव मैरिज के चलते बदला लेने के लिए यह कदम उठाया गया था. बूटा सिंह और मनदीप सिंह ने दवाई इंजेक्शन को उपलब्ध करवाया था. पीड़ित लड़की संगरूर की रहने वाली है. जसप्रीत कौर और जीजा बूटा सिंह आरोपियों में शामिल हैं. जसप्रीत ने पैसे लेकर यह काम को अंजाम दिया था. लड़की ने टीका लगाने को लेकर पैसे कितने लिए यह जांच में सामने आए और यह लड़की जसप्रीत संगरूर और बाकी आरोपियों को पटियाला से गिरफ्तार किया गया.
भाई ने की थी पूरी प्लानिंग
एसपी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती पीड़ित हरमीत कौर के सगे भाई ने ही पूरी प्लानिंग बनाई थी कि हरमीत कौर को किस तरह से मारना है. इसके लिए इस लड़की को पैसे भी दिए गए थे. इन्होंने मर्डर का प्लान बनाया था और आपस में यही प्लानिंग की थी कि अस्पताल में इंजेक्शन लग जाएगा और किसी को पता भी नहीं चल पाएगा. ऐसे में बड़ी ही आसानी से हरमीत कौर को ठिकाने लगा देंगे.

काफी दिनों से उनकी प्लानिंग चल रही थी और मौका देखकर इस जसप्रीत कौर ने वारदात को अंजाम दिया. आशंका है कि इन्होंने राजेंद्र अस्पताल पटियाला से ड्रग्स का अरेंजमेंट किया, जिसको वेरीफाई किया जा रहा है. बता दें कि पीजीआई में भर्ती युवती को रात को आरोपी युवती ने इंजेक्शन लगाया था.
.
Tags: Chandigarh, Chandigarh Police, Love marriage
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 09:02 IST