आदित्य आनंद/गोड्डा. अगर आपको लोहे का कोई भी औजार बनवाना हो या फिर बना हुआ चाहिए तो आप गोड्डा के प्लस टू हाई स्कूल पहुंच सकते हैं. जहां राजस्थान से आए एक परिवार द्वारा आम जनजीवन में इस्तेमाल होने वाले लोहे के कई औजार बनाए जाते हैं. इसमें डबिया, कुल्हाड़ी, रसोई में सब्जी काटने के लिए बैठी, रसोई घर में रोटी बनाने के लिए तवा, पत्थर तोड़ने के लिए छेनी, छोटी बड़ी हर एक प्रकार की हथौड़े, जंगल में लकड़ी वगैरा काटने के लिए गड़ासी बनाया जाता है.
राजस्थान से औजार बेचने आए शेर सिंह ने बताया कि उनके पास सभी औजार बने हुए भी मिलते हैं, लेकिन अगर कोई अपना लोहा लेकर आए तो उससे भी औजार बनाया जाता है, लेकिन लोहा देखने के बाद उनकी कीमत बताते हैं. उनके पास छेनी 50 से लेकर 150रुपए तक, कुल्हाड़ी 300 रुपए किलो और तवा 250 रुपए किलो, वहीं दबिया 150रुपए से लेकर 250रुपए तक, गड़ासी 200 रुपए से लेकर 300 रुपए तक उपलब्ध है.
पति-पत्नी मिलकर कर रहे काम
औजार बनाने वाली कमला ने बताया कि वे लोग ठंड के मौसम में हर वर्ष गोड्डा आते हैं और लोहे का औजार तैयार कर गोड्डा वासियों को देते हैं. वह उनके पति शेर सिंह छोटे हथौड़े से लोहा पीटते हैं और वह बड़े हथौड़े से अपने पति की लोहा पीटने में मदद करती हैं. वहीं उनकी पूरी टोली गोड्डा आई हुई है. जहां तकरीबन सात से आठ जगहों पर जिले भर में उन लोगों के द्वारा लोहे के औजार बेचे जा रहे हैं.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 14:16 IST