2023-24 में विवाह के लिए है 43 शुभ मुहूर्त, ज्योतिष से जानें कब-कब बजेगी शहनाई

अभिनव कुमार/दरभंगा. देवोत्थान एकादशी के साथ ही अब आपको शहनाई की गूंज सुनाई देगी. 2023 और 2024 में कुल 43 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. इसमें नवंबर और दिसंबर में 11 शुभ मुहूर्त है. वहीं 2024 में 32 मुहूर्त है. इस पर विशेष जानकारी ज्योतिषाचार्य और ज्योतिष विभाग के हेड डॉ. कुणाल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में विवाह को विशेष माना गया है. इसमें कई प्रकार के विधि विधान किए जाते हैं. जिसके लिए विवाह को संपन्न कराने के लिए शुभ मुहूर्त का होना अति आवश्यक होता है.

मान्यता है कि विवाह के उपरांत वर और वधू एक साथ पूरी जिंदगी गुजारते हैं. सात जन्मों का वचन भी लेते हैं. ज्योतिषों का मानना है कि इसके लिए शुभ मुहूर्त का होना अति आवश्यक होता है, क्योंकि शुभ मुहूर्त में संपन्न कराए गए शादी विवाह अटूट बंधन होते हैं.

2023 के नवंबर और दिसंबर में है इतना लग्न
इस साल विवाह के शुभ मुहूर्त पर विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा बताते हैं कि इस वर्ष 43 विवाह के शुभ मुहूर्त है. जिसमें नवंबर महीने में 24, 27, 29 है. वही दिसंबर के महीने में 3, 4, 7, 8, 10, 13, 14 और 15 तारीख को शुभ मुहूर्त मुहूर्त है. यानी नवंबर और दिसंबर में 11 दिन ही शादी होगी.

यहां मिल रहे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 300 रुपए में लेकर जाएं कंबल-रजाई

2024 में शादी के लिए इतने दिन
वहीं जनवरी के महीने में 17, 18, 21, 22 और 31 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त है. फरवरी के महीने में 1, 4, 5, 7, 15, 18, 19, 25, 26 और 28 को विवाह का शुभ मुहूर्त है. मार्च के महीने में 3 , 4 , 6 , 7 , 8 , 10 और 11, अप्रैल के महीने में 18, 19, 21, 25 , 26 और 28 तारीख को शुभ मुहूर्त है. मई के महीने में एक शुभ मुहूर्त है जो 1 तारीख को है. वहीं जुलाई के महीने में 10, 11 और 12 तारीख को शुभ मुहूर्त है.

55 साल से इस दुकान की घी-दही का कोई तोड़ नहीं, 3 जिले से खरीदने आते हैं स्वाद के दीवाने

नोट:- चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों तक महज सूचना पहुंचाना है, अतः इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी, Local 18 इन तथ्यों की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Dharma Aastha, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *