धीरज कुमार/मधेपुरा. बिहार के मिथिला क्षेत्र में मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने मखाना विकास योजना 2023-24 तैयार की है. इसके तहत मखाना की खेती करने पर राज्य सरकार 75% सब्सिडी दे रही है. इसकी शुरुआत अक्टूबर से हो चुकी है. उद्यान विभाग के वेबसाइट www.horticulturebihar.gov.in पर जाकर आप खुद से या फिर नजदीक किसी कंप्यूटर कैफे से ऑनलाइन अप्लाई कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
मखाना विस्तार योजना से किसानों को 75% की सब्सिडी दी जा रही है. कुल 97 हजार लागत है, जिसका 75% यानि 72 हजार 750 रुपए सब्सिडी मिलेगी.
छोटे तबके के किसान भी उठा पाएंगे लाभ
आम तौर पर बिहार में जब भी किसानों के लिए कोई योजना की शुरुआत होती है, तो इसका लाभ बड़े तबके के किसान उठा लेते हैं. लेकिन बिहार सरकार की मखाना विस्तार योजना का लाभ छोटे किसान भी ले सकते हैं. जैसे कम से कम 10 कट्ठा खेत वाले किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. बस किसान के पास जमीन संबंधित कागजात होने चाहिए. जिला उद्यान पदाधिकारी मो. जावेद ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बिहार में मखाना उत्पादन को बढ़ावा देना है.
मिथिलांचल के 10 जिलों का हुआ है चयन
जिला उद्यान पदाधिकारी मो. जावेद ने बताया कि इस योजना के लिएमिथिला क्षेत्र के 10 जिलों कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा और खगड़िया का चयन किया गया है.
यहां मिल रहे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 300 रुपए में लेकर जाएं कंबल-रजाई
चौपाल के माध्यम से किसानों को जानकारी दी जा रही है कि सरकार 75% सब्सिडी भी दे रही है. उन्होंने बताया कि जो भी किसान मखाना की खेती के लिए इच्छुक हैं, वे उद्यान विभाग के वेबसाइट www.horticulturebihar.gov.in पर जाकर खुद से या फिर नजदीक किसी कंप्यूटर कैफे से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Farming, Local18, Madhepura news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 14:09 IST