जमुई. बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष और भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा जमुई पहुंचकर अपराधिक घटनाओं को लेकर जायजा लिया है. जायजा लेने के बाद भाजपा नेता ने बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामले में सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर जमकर बरसे. जमुई पहुंचने पर सबसे पहले विजय कुमार सिन्हा ने अमरथ में गोली लगने से घायल दिवाकर यादव के परिवार वालों से मुलाकात की.
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने जमुई शहर के महिसौरी में बीती रात एडवोकेट के क्लर्क अभय सिंह की गोली मारकर हत्या मामले की जानकारी लिया. उसके बाद लक्ष्मीपुर इलाके में बुजुर्ग इंद्रदेव मंडल की मौत के बाद उसके परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिंह के साथ जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह भी मौजूद थी।लोगों से मुलाकात करने के बाद जमुई परी सदन में पत्रकारों से बात करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने अपराध नियंत्रण के मामले में बिहार सरकार को फेल बताया.
विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस तरह से लखीसराय या फिर जमुई में अपराधी घटना हुआ है उसे यह साफ हो गया है कि अब बिहार में जंगल राज नहीं गुंडाराज है. बिहार में बढ़ते अपराध को नहीं रोक पाने में सीएम नीतीश कुमार फेल हो रहे हैं जिनके पास गृह विभाग भी है. बिहार को विशेष राज्य की दर्जा दिलाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के मामले में जब विजय कुमार से पूछा गया तब उन्होंने जवाब दिया कि पहले बिहार और देश की जनादेश प्राप्त करे फिर बिहार के विकास बात करे.
भाजपा नेता ने बताया कि जो व्यक्ति अपराध और भ्रष्टाचार को नहीं रोक सकता, जो जातीय उन्माद पैदा करने के लिए माहौल खड़ा किया, वह देश का खजाना नहीं लूट सकता. लखीसराय में जदयू और रजत के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोली कांड के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की तस्वीर भाजपा नेता विजय कुमार सिंह के साथ जारी कर देने के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उनका या उनके किसी भी परिवार से किसी भी माफिया या अपराधी का कोई संबंध नहीं है. राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में कोई भी निकट आ जाता है और माला पहनता-पहनाता है. सीएम के साथ भी कई अपराधी का फोटो सामने आया है. सरकार और प्रशासन मामले की जांच कर ले अगर ऐसी बात होगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे, विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि लखीसराय गोली कांड के अभियुक्त को बचाने के लिए सब भ्रम फैलाया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 07:35 IST