चंडीगढ़ में गैस लीक से मचा हड़कंप, निजी स्कूल के बच्चे बैग छोड़ भागे, सभी 1600 बच्चे सुरक्षित

चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में मंगलवार को एक निजी स्कूल के पास पाइपलाइन से गैस लीक हो गई. गैस लीक होने के बाद घटनास्थल के पास ही मौजूद निजी स्कूल में हड़कप मच गया. घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई और बच्चे भाग खड़े हुए. वहीं, शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को घर भेज गया.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 40 का यह मामला है. मंगलवार को आम दिनों की तरह स्कूल खुला हुआ था. स्कूल के साथ लगती दीवार के साथ जमीन से पाइपलाइन गुजरती है. यहां पर जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक यहां पर गैस लीक होने लगी.

घटना की सूचना के बाद स्कूल में भगदड़ सी मच गई. साथ ही दमकल विभाग और पुलिस को भी सूचना दी गई. स्कूल के 1600 बच्चों को निकाल घर भेजा  सुरक्षित भेजा गया.

Chandigarh Gas Leak: चंडीगढ़ में गैस लीक से मचा हड़कंप, निजी स्कूल के बच्चे बैग छोड़ भागे, सभी 1600 बच्चे सुरक्षित

न्यूज़ 18 की टीम ने स्कूल के अंदर क्लासरूम तक का जायजा लिया. इस दौरान देखा कि बच्चे बैग तक छोड़कर भाग निकले थे. अब भी बच्चों के बैग क्लास रूम में पड़े हैं. इस दौरान छोटी क्लास के बच्चों को जल्द से जल्द निकाला गया. स्कूल के अंदर के कर्मचारियों ने बताया कि बाहर कोई काम चल रहा था जिसके बाद यह पूरा घटना हुई. जैसे ही स्कूल मैनेजमेंट को पता चला जल्द से जल्द बच्चों को बाहर निकाल कर उनकी छुट्टी कर दी गई. हालांकि, मौके पर पुलिस टीम और अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.

Tags: Chandigarh latest news, Chandigarh news, Chandigarh Police, Gas leak

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *