पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: हमारी विशालकाय दुनिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अब बड़े ही नहीं बच्चे भी अपने गजब के टैलेंट से लोगों को हैरान करते नजर आते हैं. मुरादाबाद में दो बच्चों ने मिलकर एक ऐसा बिजली उत्पादन का प्लांट तैयार किया है जिसकी मदद से दो से तीन गांव में आसानी से बिजली मुहैया हो सकेगी. इतना ही नहीं यह किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा और सड़क किनारे स्टेशन बनाकर ई-बैटरी भी इससे चार्ज की जा सकेगी. इसके साथ ही इस प्लांट में वेस्ट मटेरियल का प्रयोग किया जाएगा. जो सड़कों पर लगने वाले वेस्ट मटेरियल के ढेर से लोगों को निजात भी दिलाने का काम करेगा.
प्रोजेक्ट बनाने वाले दीपक और अमित कुमार ने बताया कि हम कक्षा 12 के छात्र हैं. हमने थर्मल पावर प्लांट तैयार किया है. इसके माध्यम से हम बिजली उत्पन्न कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अधिकतर प्लांट में पेट्रोल डीजल कोयला आदि इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन हमने यह ऐसा प्लांट तैयार किया है. जिसमें हम सड़क किनारे पड़े कचरे से प्लांट को चलाएंगे. जिससे सड़कों पर कई-कई दिन तक लगे कूड़े के ढेर को भी ठिकाने लगाया जा सकेगा और उसका प्रयोग कर मुनाफा भी कमाया जा सकेगा.
वेस्ट मटेरियल से करेगा काम
इस प्लांट की यह खासियत है कि इस प्लांट से हम तीन से चार गांव को आसानी से बिजली भी मुहैया कर सकते हैं. इतना ही नहीं किसान इससे सिंचाई भी कर सकता है. इसके साथ ही सड़कों पर इसे चार्जिंग स्टेशन खोलकर ई बैटरी भी चार्ज कर सकते हैं. छात्रों ने बताया कि यह आइडिया हमें लगातार सड़क किनारे पड़े कूड़े के घेरे को देखकर आया था. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह प्रोजेक्ट बनाया है.
टीचर की देखरेख में बनाया है मॉडल
बच्चों के शिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि दीपक और अमित कुमार जो कक्षा 12 के छात्र हैं. इन्होंने मुझसे कहा था कि सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे रहते हैं और इस कूड़े करकट का हम कोई खास इस्तेमाल नहीं कर पाए. जिसको देखते हुए इन्होंने आईडिया दिया था कि हम इस कूड़े करकट के ढेर से मुनाफा भी कमा सकते हैं. जिसको देखते हुए इन बच्चों ने मेरी देखरेख में यह प्लांट तैयार किया है. इस प्लांट की मदद से बिजली उत्पादन की जा सकती है. इसके साथ ही किसानों को भी इससे काफी फायदा होगा. इतना ही नहीं भविष्य में यह धरातल पर उतरकर काफी कारगर साबित हो सकता है.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 16:32 IST