बागेश्वर के नाम से मशहूर धार्मिक उपदेशक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को संत तुकाराम पर अपनी कथित टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगी है. उनकी टिप्पणी से महाराष्ट्र में वारकरी समुदाय का बड़ा वर्ग नाराज हो गया था.
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की माफी उनके स्वयंसेवकों और संत तुकाराम के अनुयायियों के बीच संगमवाड़ी में चल रहे तीन दिवसीय धार्मिक प्रवचन के दौरान झड़प के एक दिन बाद आई, जो बुधवार को समाप्त होने वाला था. बागेश्वर ने हाल ही में अपने बयानों वाला एक वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि संत तुकाराम के प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान है. अगर मेरी पिछली टिप्पणियों ने अनजाने में किसी को चोट पहुंचाई है तो मुझे उन पर खेद है.
मनीष सिसोदिया बोले, …दिक्कत होती है, CBI ने कहा- आरोपियों की तरफ से देरी…
उन्होंने कहा कि वह देहु रोड में संत तुकाराम की ऐतिहासिक समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, जो लगभग 400 साल पहले वहां रहते थे और उपदेश देते थे. उपदेशक की टिप्पणियों के विरोध में उनके ‘दिव्य दरबार’ और ‘हनुमान कथा’ में भीम सेना और अन्य संगठनों द्वारा काले झंडे, नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन के साथ स्वागत किया गया, जबकि तर्कवादी संगठन, महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एमएएनएस) ने उनके अंधविश्वासी दावों को चुनौती दी.
एमएएनएस ने पुणे पुलिस आयुक्त को एक पत्र भी लिखा है जिसमें बागेश्वर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, अगर वह बिना वैज्ञानिक आधार के लोगों को गुमराह करने वाले बयानों का प्रचार कर रहे हैं.
.
Tags: Dhirendra Shastri
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 14:34 IST