बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में इंसानों का बनाया हुआ डैम लगभग 45 बंदरों के लिए मौत का कारण साबित हुआ. डैम में बीते चार महीने पहले बारिश के मौसम में अचानक पानी भर गया. इस दौरान लगभग 50 बंदर बांध के बीच पेड़ों पर फंस गए. भोजन के अभाव में इनमें से 45 बंदरों की जान चली गई. अब पेड़ पर पांच बंदर फंसे हुए हैं. रिपोर्टः गणेश कुमार बाविस्कर
Source link