पीयूष पाठक/अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व की निगरानी को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम उठाया गया है. इसका कारण है कि रविवार को सरिस्का टाइगर रिजर्व में 57 नए वनपालों को नियुक्त करने का प्रशिक्षण शुरू हुआ है. सरिस्का के डीएफओ डीपी जगावत ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, 41 पुरुष और 16 महिलाएं नए वनपाल वन्यजीव मॉड्यूल का प्रशिक्षण प्रारंभ करेंगे, जिसमें उन्हें नाका और चौकिया पर अटैक करने के लिए कौशल सिखाया जाएगा. यह प्रशिक्षण प्रोग्राम आगामी दिसंबर तक चलेगा. यह नए वनपालों को सरिस्का टाइगर रिजर्व के प्रबंधन में और अधिक प्रभावी बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
डीपी जगावत ने बताया कि भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वैज्ञानिक डॉक्टर बिवास पांडव ने नव नियुक्त वनपालों को वन्यजीवों की ट्रैकिंग कराई. इस प्रशिक्षण के दौरान, वनपालों को वन्यजीवों के आवास, पहचान, और वनस्पति की पहचान के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. ट्रेनिंग के दौरान, सभी वनपालों ने करनाकाबास में बाघ के पगमार्क और हाइना के ट्रैक को देखा. उन्होंने मगरमच्छ, चीतल, जंगली सूअर, मोर, चकवा, चकवी पक्षी, आदि को भी सीधे देखा. इसके बाद, सरिस्का में उप-संरक्षक बाघ परियोजना के बारे में प्रेजेंटेशन किया गया, जिसमें वनपालों को सरिस्का के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद, सभी वनपालों को अलग-अलग रूट पर फील्ड स्टाफ के साथ ट्रैकिंग कराया जाएगा और उन्हें सरिस्का की नाका चौकी पर अटैक करने के लिए फील्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा.
.
Tags: Alwar News, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 21:10 IST