भोपाल. मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव निपट गए. अब राजस्थान और फिर उसके बाद तेलंगाना की बारी है. इन राज्यों से फुरसत होने के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत राजस्थान और तेलंगाना में लगा रहे हैं. इन दोनों राज्यों में अब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. बीजेपी ने अपने नेताओं की टीम इन राज्यों में उतार दी है. मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता अब तेलंगाना रवाना हो रहे हैं. पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद अब इन स्टार प्रचारकों को इन राज्यों में प्रचार करना है.
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की थकान अभी दूर भी नहीं हो पायी थी कि मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता नये रण में उतरने के लिए तैयार हैं. पहले 27 नवंबर को राजस्थान और फिर 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हैं. मध्यप्रदेश बीजेपी के नेता अब तेलंगाना मे अपनी ताकत झोंकेंगे. वे वहां बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा और प्रचार करेंगे.
22 नेताओं को तेलंगाना की जिम्मेदारी- मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं को तेलंगाना जाने के लिए कहा गया है. इन नेताओं को वहां विधानसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रदेश के 22 नेताओं को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश के मंत्री और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी प्रचार के लिए तेलंगाना जाएंगे.
ये भी पढ़ें- MP : मतदान के बाद नरसंहार करने वाले आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, पीड़ितों ने कहा-फर्जी वोटिंग रोकने की सजा
ये नेता जाएंगे तेलंगाना
मंत्री– नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, मंत्री मोहन यादव यशपाल सिंह सिसोदिया, मंत्री कमल पटेल,मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजेंद्र शुक्ल
विधायक -रामेश्वर शर्मा, विधायक शरदेंदु तिवारी, जीतू जिराती, रमेश मेंदोला
सांसद – केपी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया,
संगठन नेता -जसपाल सिंह चावड़ा, शैलेंद्र बरुआ आशुतोष तिवारी, गौरव रणदिवे, मुकेश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, बंशीलाल गुर्जर गजेंद्र सिंह पटेल
.
Tags: Bjp madhya pradesh, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Telangana Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 17:42 IST