वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शाहरुख खान ने स्टेडियम में ऐसा क्या किया, जो हर तरफ चर्चा? देखें VIDEO

Shahrukh Khan Asha Bhosle Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दौरान सिनेमा से लेकर सियासत तक की हस्तियां मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह खुद भारतीय टीम की हौसलाफजाई के लिए स्टेडियम में मौजूद थे. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी अपनी पत्नी गौरी और तीनों बच्चों के साथ मैच देखने पहुंचे थे. मैच के दौरान शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है वायरल वीडियो में?
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जिस कतार में बैठे थे, उनके एक तरफ बीसीसीआई के सचिव जय शाह और दूसरी तरफ नामी गायिका आशा भोसले बैठी थीं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आशा भोसले अपनी चाय खत्म करने के बाद कप रखने के लिए इधर-उधर देखने लगती हैं. इसके बाद बगल में बैठे शाहरुख खान उनकी तरफ मुड़े और उनके हाथ से कप ले लिया.

शाहरुख, आशा भोसले (Asha Bhosle) से कप-प्लेट लेने के बाद अपनी सीट से उठकर उसे रखने के लिए आगे बढ़ गए. आगे स्टाफ को दे दिया. शाहरुख खान का यह व्यवहार हर किसी का दिल जीत रहा है. तमाम लोग सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के इस वीडियो को शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

आरपीजी ग्रुप के अध्यक्ष और नामी उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने शाहरुख खान के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के दौरान दिल को सुकून देने वाला एकलौता दृश्य जो मैंने देखा, वो ये है…’ एक यूजर ने लिखा ‘इसे कहते हैं क्लास… अपने बुजुर्गों का सम्मान करना कोई शाहरुख खान से सीखे…’

विशेष नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘कोई इतना बड़ा होकर भी इतना विनम्र कैसे हो सकता है, इसका एक उदाहरण हैं शाहरुख खान’.

Tags: Icc world cup, Indian Cricket Team, Narendra Modi Cricket Stadium, Shahrukh khan



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *