कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में एक नई विमान सेवा का आज से स्वागत किया जा रहा है, जो एयर कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगी. 17 नवंबर से, जोधपुर से पुणे के बीच नई एयर सर्विस शुरू हो रही है. वर्तमान में, जोधपुर में प्रतिदिन करीब 13 विमान सेवाएं चल रही हैं, और इस नई सेवा के साथ शहर की एयर कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी. जोधपुर से पुणे के लिए इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-414 दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी, और यह फ्लाइट शाम 4 बजकर 15 मिनट पर पुणे पहुंचेगी.
जोधपुर से पूणे की विमान सेवा का सफर केवल 1 घंटे 45 मिनट का है, जिससे यात्री बहुत आराम से दो शहरों के बीच यात्रा कर सकेंगे. एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से, जोधपुर ने भी अपनी यात्रा सुविधाओं में महत्त्वपूर्ण बढ़ोतरी की है, और अब यहां से हर राज्य के साथ अच्छी कनेक्टिविटी है. आशा की जा रही है कि जब जोधपुर एयरपोर्ट का विस्तार होगा, तो यहां से और भी अधिक शहरों के साथ एयर कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्री आसानी से यहां से यात्रा कर सकेंगे.
वीक में 6 दिन संचालित होगी यह फ्लाइट
जोधपुर से पुणे के लिए आज से शुरू होने वाली विमान सेवा की बात करे तो वीक में शनिवार को छोडकर 6 दिन तक यह विमान सेवा संचालित हेागी. वहीं, इस फ्लाइट में पैसेंजर के बैठने की क्षमता की बात करे तो वह 186 के करीब रहने वाली है. इसके साथ ही मार्च 2024 तक ही यह विमान सेवाएं संचालित रहेगी.
विद्यार्थियों और जॉब करने वाली को मिलेगी सुविधा
आपको बता दे कि जोधपुर इंडस्ट्रीज हब्ब होने के साथ ही पर्यटन नगरी के रूप में विश्व विख्यात है तो वही पुणे से आने वाले लोगो को तो फायदा मिलेगा. साथ ही, समय की बचत भी होगी तो वही पुणे आईटी हब्ब के रूप में अपनी पहचान रखता है. ऐसे में विद्यार्थियों से लेकर यहां जॉब करने वाले लोगो को अब जोधपुर आने के लिए ट्रेन इत्यादि का सहारा नही लेना पड़ेगा. उनको डायरेक्ट विमान सेवा मिल जाएगी, जिससे उनके समय में काफी बचत होगी. अब जोधपुर से पुणे आने जाने वाले लोगो के ज्यादा समय लगने की चिंता तो दूर हो ही गई. वही, इसके फेयर की बात करे तो वह साढे चार हजार से लेकर 6 हजार के करीब रहने वाला है.
.
Tags: Jodhpur News, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news in hindi, Travel 18
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 21:23 IST