उधव कृष्ण/पटना. आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है और इस अवसर पर शाम को भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. छठ व्रत की महत्वपूर्णता को जानने के लिए आपको सिर्फ छठ व्रत करने वाले लोगों ही नहीं, बल्कि छठ पर्व में किसी भी तरह से सहयोग करने वाले लोगों ने भी इसे बड़ी समझा है. एक्टर जिन्हें चाय वाले के नाम से पहचाना जाता है, विकास आर्यन, यह कहते हैं कि छठ पर्व में हम रोज़ दिन भगवान सूर्य का प्रत्यक्ष दर्शन प्राप्त करते हैं. छठ पर्व भगवान सूर्य और छठी माता के प्रति आदर प्रकट करने का एक मनोहर और भव्य त्योहार है. विकास आर्यन ने बताया कि इस बार छठ पूजा के दौरान वह गंगा घाट पर ही व्रतियों को मुफ्त में अपने हाथों की खास चाय पिलाएंगे.
किस गंगा घाट पर पिलाएंगे चाय?
एक्टर चाय वाले विकास आर्यन कहते हैं कि उनका घर पटना जिले के बाढ़ प्रखंड में ही पड़ता है. वहां स्थित सीढ़ी घाट के गंगा घाट पर सुबह के अर्घ्य के समय वे अपना स्टॉल लगाएंगे. 36 घंटे के उपवास के उपरांत व्रतियों को अपने हाथ की चाय पिलाकर वे खुद को धन्य समझेंगे.
क्यों आया ये आइडिया?
एक्टर चाय वाले विकास आर्यन की माने तो उनके संघर्ष के दिनों में, जब उन्हें सपनों की महानगरी मुंबई छोड़कर पटना आना पड़ा, तब उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था कि उनकी चाय के स्टॉल से ही तरक्की होगी. विकास आर्यन बताते हैं कि एक चाय के स्टॉल से शुरुआत करके आज वे तीन स्टॉल्स तक पहुंचे हैं और आगे भी तरक्की की राह पर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले उनकी मां छठ व्रत करती थीं और अब भाभी करतीं हैं. घाट पर मुफ्त में चाय पिलाने की बात पर विकास ने कहा कि दरअसल, छठी माता, सूर्य भगवान और छठ व्रतियों के सम्मान में ही वह ऐसा कर रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी चाय पीकर लोग पुण्य का भागी बनाएंगे, और उन्हें आशीर्वाद देंगे, जिससे कि उनकी और तरक्की होगी. इसके अलावा, चाय पिलाकर सभी के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करने का भी यह मौका है.
.
Tags: Bihar News, Chhath Puja, Food 18, Latest hindi news, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 17:01 IST