पटना. बिहार में बेखौफ हो गये बालू माफियाओं पर नीतीश सरकार अब सख्त शिकंजा कसने के मूड में दिख रही है. राजधानी पटना समेत 7 जिलों में बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा विशेष प्लान तैयार किया गया है. बालू की अवैध सप्लाई को रोकने के लिए अब चेक पोस्ट का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही बालू माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी भी तेजी से की जाएगी. दरअसल बिहार में पुलिस की सख्ती के बावजूद बालू का अवैध खनन हो रहा है. साथ ही बालू माफियाओं द्वारा आए दिन कार्रवाई करने वाली पुलिस पर हमला भी बदस्तूर जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के अलावा रोहतास, औरंगाबाद कैमूर, भोजपुर, नवादा और जमुई जिले में अवैध बालू खनन के हब के रूप में चिन्हित किया गया है. इन जिलों में बालू के अवैध खनन धुलाई भंडारण और बिक्री की जांच और निगरानी के लिए चेक पोस्ट बनाने का काम शुरू किया गया है. इसका निर्माण अगले साल तक पूरा हो जाने की पूरी संभावना है.
योजना के अनुसार पटना जिले में कल कर स्थाई पुलिस चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. इसके लिए जगह को भी चिन्हित कर लिया गया है और जमीन का विवरण मांगा गया है. इसके अलावा अन्य 6 जिलों में चेक पोस्ट बनाने के लिए जगह पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ टीम गठित कर सगन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
बता दें, कुछ महीने पहले ही बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने एक आदेश जारी कर बिहार में बालू के अवैध खनन को रोकने का निर्देश जारी किया था. लेकिन, मुख्य सचिव का आदेश धरातल पर पूरी तरह लागू होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में सभी जिलों को हिदायत दी गई है कि बिहार में बालू के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कार्रवाई की रणनीति अख्तियार करें.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Sand mafia
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 08:35 IST