पटना. लोक आस्था के महाव्रत छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू हो गया है. इसके साथ ही बिहार में मौसम का मिजाज भी बदल गया है. राजधानी पटना हो या फिर दूसरे जिले, तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. बीते दिन सबसे ज्यादा तापमान राज्य के किशनगंज में देखने को मिला. गुरुवार को किशनगंज का तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं सबसे कम तापमान औरंगाबाद का रहा.
औरंगाबाद का तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो 17 नवंबर को बिहार के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. राजधानी पटना में 19और 20 नवंबर के लिए 6:02 पर सूर्योदय और 5:00 बजे सूर्यास्त का समय तय किया गया है. भारतीय मौसम विभाग की तरफ से संख्यात्मक मॉडल के आधार पर पूर्वानुमान जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार एक-दो जिलों में छोड़कर राज्य के सभी जिलों में मौसम सामान्य ही रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से छठ महापर्व को लेकर स्पेशल बुलेटिन जारी किया गया है. इस बुलेटिन की मानें तो बिहार के कई जिलों का अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, वहीं 19 और और 20 नवंबर को बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार राज्य के कई जिलों में छठ के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. बहरहाल मौसम में बदलाव का असर लोगों पर भी देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि लोग अब सुबह और शाम, दो वक्त जरूर गरम कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
.
Tags: Bihar Chhath Puja, Bihar News, Chhath Puja, Weather Update
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 12:46 IST