बुलडोजर से उखाड़ी गई सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने शुक्रवार को बड़ा बाइपास के गांव अहलादपुर में 75 बीघा जमीन पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया। इससे पूर्व बृहस्पतिवार को पांच अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई थी।
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि अहलादपुर पुलिस चौकी के पास 45 बीघा जमीन पर कॉलोनाइजर प्रेम यादव और केपी कनौजिया कॉलोनी बसा रहे थे। सड़क, चहारदीवारी और नालियों का निर्माण करा लिया था। बिजली के पोल भी लग चुके थे। मानचित्र मांगने पर नहीं दिखा सके।
ये भी पढ़ें- UP News: फिर चला बुलडोजर… यहां पांच अवैध कॉलोनियों पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई; मची खलबली
इसी क्षेत्र में सियाराम साहू कुंज वाटिका के नाम से 30 बीघा में कॉलोनी बसा रहे थे। उनके पास भी मानचित्र नहीं था। दोनों अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करा दिया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता सुनील गुप्ता, एसके सिंह मौजूद रहे।
बीडीए वीसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत कार्रवाई की गई है। लोगों से अपील भी की है कि संपत्ति खरीदते समय मानचित्र स्वीकृति संबंधी सभी कागजात जांच लें।