Bareilly: नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, शेरगढ़ के बाद शहर में आठ साल के बच्चे पर किया हमला

Street dogs attack eight year old child in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


बरेली में शहर से लेकर गांवों तक आवारा कुत्तों का आतंक है। तीन दिन पहले शेरगढ़ में आवारा कुत्तों ने चार साल के मासूम बच्चे को नोचकर मार डाला था। अब शहर में आवारा कुत्तों के हमले का मामला सामने आया है। गांधीपुरम में बृहस्पतिवार को आवारा कुत्तों ने आठ साल के बच्चे पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। 

गांधीपुरम में हनुमान मंदिर के पास आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। यहां रहने वाले डेयरी संचालक करन ने बताया कि सुबह उनका आठ वर्षीय बेटा उदय पड़ोस की दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया था। यहीं आवारा कुत्तों ने हमला कर उदय को घायल कर दिया। 

ये भी पढ़ें- Bareilly: आवारा कुत्तों ने चार साल के बच्चे को मार डाला, नोच खाया मांस; खेत पर मां के पास जा रहा था मासूम

वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाकर उदय को बचाया। करन ने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए मोहल्ले के लोग कई बार नगर निगम से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन निगम की ओर से कोई पहल नहीं की गई। बता दें कि बुधवार को शेरगढ़ में कुत्तों के हमले में मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *