कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा- सांगानेर मेरी कर्म भूमि, पूरे 5 साल सक्रिय रहने वाले स्थानीय उम्मीदवार को चुने

Jaipur News: सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने गुरुवार को विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जनसंवाद किया और कई कार्यालयों के उद्घाटन भी किए. भारद्वाज की जनसंपर्क की सूचना पाते ही महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सहित सभी उम्र के मतदाता स्वत: ही वहां पहुंच जाते हैं. उनका कहना है कि जिस व्यक्ति ने पांच साल हमारे लिए संघर्ष किया है, उसे अब मुकाम दिलाने का समय आ चुका है.

आमजन का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी बाहर का है, उसका ठिकाना ही हम लोगों को मालूम नहीं है. अभी भी बाहर से आए लोग जनता के बीच नहीं बल्कि गाड़ियों में ही घूम रहे हैं.

हमने उसे वोट दे भी दिया तो वे हमें जानते नहीं है. ऐसे में हमारे कार्य होंगे ही नहीं. इस दौरान उपस्थित जन समूह ने भारद्वाज का माल-साफा पहनाकर स्वागत किया. सभी लोगों ने बैंड बाजे के साथ नाचते-गाते भारद्वाज के साथ जनसंपर्क किया. उन्होंने हाथ जोड़कर इन चुनावों में विजयी बनाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि मुझसे बार-बार यह पूछा जाता है कि मैंने चुनावी कार्यालय क्यों नहीं खोला. मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मैंने तो 5 साल पहले ही जनसेवा कार्यालय खोल दिया था. वहीं से अब तक जनता की निस्वार्थ सेवा करता आ रहा हूं. चुनावी कार्यालय तो सिर्फ 15- 20 दिन के होते हैं. चुनावी कार्यालय वह लोग खोलते हैं, जिन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं होता, क्योंकि जीतने के बाद वे लोग इन कार्यालय को बंद कर जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं लेकिन आपके बेटे-भाई पुष्पेंद्र भारद्वाज ने हमेशा जनहित को ही महत्व दिया है.

योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का दिया निर्देश

भारद्वाज ने गुरुवार को वार्ड 67, 71,75, 85, 86, 95, 98, 100,101 और वार्ड 102 में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया. इस दौरान लोगों ने मुंह मीठा करा कर भारद्वाज का स्वागत किया. इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं है, आप सभी का है. अपने सभी परिजनों को इस बार भारद्वाज को वोट देने का आग्रह करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वह प्रत्येक घर तक जाकर पुष्पेंद्र भारद्वाज के 51 प्रण और विधानसभा में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताएं.

सांगानेर में स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा हावी

भाजपा प्रत्याशी के बाहरी होने से स्थानीय कार्यकर्ता नहीं जुट पा रहे है ऐसे में क्षेत्र में स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा हावी हो रहा है. गौरतलब है कि इस बार भारद्वाज की 5 साल की सक्रियता के चलते कांग्रेस सांगानेर में मजबूत नजर आ रही है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *