BJP की चौथी जीत की राह में रोड़े अटकाएगा ‘पंजा’, क्या है खंडवा का चुनावी हाल?

खंडवा. मप्र की खंडवा सुरक्षित विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों से लगातार भाजपा का उम्मीदवार जीतता रहा है. साल 2018 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र वर्मा ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुंदन मालवीय को पटखनी दी थी. इस चुनाव में खंडवा के मतदाता किस पार्टी के प्रतिनिधि को चुनते हैं, यह 3 दिसंबर को पता चलेगा.

खंडवा सुरक्षित विधानसभा सीट को भाजपा ने अपने लिए अभेद्य किला बना लिया है. इसी वजह से 2023 के चुनाव में कांग्रेस इस सीट पर जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. आपको बता दें कि खंडवा सुरक्षित विधानसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है.

जहां तक पिछले चुनाव के नतीजों की बात है, तो सियासी मैदान में भाजपा के देवेंद्र वर्मा और कांग्रेस के कुंदन मालवीय आमने-सामने थे. देवेंद्र वर्मा ने कुंदन मालवीय को 19,137 मतों से शिकस्त दी थी. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र वर्मा को 77,123 मत मिले थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार कुंदन मालवीय 57,986 मतों के साथ रनर-अप रहे थे.

.

FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 24:18 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *