यूपी के इस शहर में 25 दिनों तक बंद रहेगी ये मुख्य सड़क, जानें नया रूट

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर के मुख्य बाजारों में से एक गुमटी बाजार में धसे डॉट नाले में मरम्मत का काम शुरू हो रहा है. जिस वजह से उधर जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर दिया गया है. आने वाले 25 दिनों तक यह रुट बंद कर दिया गया है 25 दिन तक इस रूट में डायवर्जन लागू रहेगा.

आपको बता दें कि डॉट नाला शहर का बेहद पुराना नाला है जो कुछ दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद उसको रिपेयर कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर वह क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके बाद अब पूरी तरीके से रूट को बंद करके नाले की मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है. जिस वजह से संत नगर चौराहे से गुमटी क्रॉसिंग वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. आने वाले 25 दिनों तक गया रास्ता बंद रहेगा.

डॉट नाले की मरम्मत का काम शुरू
कानपुर नगर निगम के एक्सईएन नानक चंद्र ने बताया कि 16 नवंबर से डॉट नाले में मरम्मत का काम शुरू हो रहा है. जिस वजह से रूट डायवर्ट किए गए हैं. लगभग 10 लाख रुपये की लागत से यह नाला रिपेयर किया जाएगा. वहीं इसमें लगभग 25 दिन का समय लगेगा तब तक यह रुट बंद रहेगा. वहीं डायवर्सन के लिए संपर्क मार्ग से रूट को डायवर्ट किया गया है. संपर्क मार्ग से वहां अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. वहीं नाले के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी गई है ताकि वहां अंदर ना जा सके और काम आसानी से हो सके.

.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 17:00 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *