छठ पूजा वालों को रेलवे की सौगात, बढ़ गए स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे…पूरे महीने चलेगी

Indian Railways News: द‍िवाली का त्‍योहार बीत गया है. लेक‍िन छठ पूजा के मौके पर घर जाने वाले और द‍िवाली मनाकर घर से लौटने वाले यात्र‍ियों के कारण बस और ट्रेन में भारी भीड़ हो रही है. ऐसे में यात्र‍ियों को राहत देने के ल‍िए रेलवे प्रशासन की तरफ से छह और ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. इन ट्रेनों की वेबसाइट में फीडिंग होते ही ट‍िकट की बुक‍िंग शुरू हो गई है. अलग-अलग क्‍लास में सीटें खाली हैं. इसके अलावा यात्र‍ियों की सहूलि‍यत को ध्‍यान में रखकर रेलवे की तरफ से आठ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं. छठ पूजा को ध्‍यान में रखकर स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की गई है.

महीनेभर चलेंगी ये स्‍पेशल ट्रेनें

सूरत-सूबेदारगंज एक्सप्रेस (09117-09118) 24 नवंबर तक चलेगी.
उधना-पटना एक्सप्रेस (09045-09046) 25 नवंबर तक चलेगी.
समस्तीपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (09414) दो दिसंबर तक चलेगी. कुछ ट्रेनें हफ्ते में कुछ दिन के हि‍साब से चलेंगी.
लोकमान्य तिलक-दानापुर एक्सप्रेस (01409-01410) प्रत्येक शनिवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार दो दिसंबर तक चलेगी.
पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (01415-01416) हर शुक्रवार एक दिसंबर तक चलेगी.
पुणे-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (01037-01038) प्रत्येक बुधवार 29 नवंबर तक चलेगी.
पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (01039-01040) हर शनिवार दो दिसंबर तक चलेगी.
आनंद विहार टर्मिनस-कटिहार एक्सप्रेस (04048-04047) 17 नवंबर तक चलेगी.
आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस (04058-04057) 18 नवंबर तक चलेगी.
आनंद विहार टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस (04066-04065) हर सोमवार और गुरुवार 30 नवंबर तक चलेगी.
दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस (04062-04061) हर रविवार 26 नवंबर तक चलेगी.
लाल कुआं-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस (05306-05305) 29 दिसंबर तक चलेगी.
सूबेदारगंज-बांद्रा एक्सप्रेस (04125-04126) 25 दिसंबर तक चलेगी.
मुंबई सेंट्रल-कटिहार एक्सप्रेस (09189-09190) 30 दिसंबर तक चलेगी.
भगत की कोठी-दानापुर एक्सप्रेस (04811-04812) 29 नवंबर तक चलेगी.
राजकोट-बरौनी एक्सप्रेस (09569-09570) 29 दिसंबर तक चलेगी.
साबरमती-दानापुर एक्सप्रेस (09403-09404) 26 नवंबर तक चलेगी.

जयपुर से जोगबनी के बीच स्पेशल ट्रेन
आगरा रेल मंडल की तरफ से जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल ट्रेन की सेवाएं शुरू की गई हैं. यह ट्रेन जयपुर से 16 नवंबर को और जोगबनी से 20 नवंबर को चलेगी. ट्रेन 16 नवंबर को जयपुर से सुबह 9:15 बजे चलकर दोपहर 1:35 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन जोगबनी के लिए रवाना होगी. ट्रेन जोगबनी पहुंचकर रात 9:30 बजे पहुंचेगी.

20 नवंबर को जोगबनी से रात 8:00 बजे चलने वाली ट्रेन मंगलवार को रात 9:10 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. पांच मिनट के स्‍टापेज के बाद जयपुर के लिए रवाना होगी. ट्रेन जयपुर सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में दो थर्ड एसी, छह स्लीपर और आठ जनरल कोच द‍िए गए हैं. यात्रियों को यह ध्‍यान रखना जरूरी है क‍ि ट्रेन के र‍िजर्वेशन के ल‍िए टिकट बुकिंग काउंटर पर जाना होगा. इनके ल‍िए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है. 

इन आठ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए
05303 गोरखपुर -महबूबनगर, 25 नवंबर और 2 दिसंबर को चलेगी. ट्रेन की वापसी 05304 महबूबनगर-गोरखपुर 27 नवंबर और 4 दिसंबर को होगी. 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक 24 नवंबर और एक दिसंबर और वापसी में यह ट्रेन 05064 लोकमान्य तिलक -सिवान एक्सप्रेस, 26 नवंबर और 3 दिसंबर को चलेगी. 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली, 16 और 30 नवंबर को, वहीं वापसी वाली ट्रेन 05072 नई दिल्ली-छपरा, 17 नवंबर और एक दिसंबर को चलेगी. 05159 छपरा-नई दिल्ली 18 और 25 नवंबर को चलेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05160 नई दिल्ली-छपरा, 20 और 27 नवंबर को चलेगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *