अभिलाष मिश्रा/ इंदौर. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रुद्राक्ष में गौरी शंकर रुद्राक्ष का विशेष महत्व माना जाता है, जिसे धारण करने से व्यक्ति के जीवन में अनेकों लाभ होते हैं. पूरे संबंध में बता रहे हैं इंदौर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित कपिल महाराज.
पंडित कपिल महाराज ने कहा कि गौरी शंकर रुद्राक्ष काफी चमत्कारिक माना जाता है. जिसमें साक्षात मां पार्वती और शिव का अंश होता है.रुद्र का अंश होने के कारण ही रुद्राक्ष का नाम रुद्राक्ष है. वही गौरी शंकर रुद्राक्ष में भगवान शिव और माता पार्वती दोनों का वास माना जाता है.
रुद्राक्ष एक फायदे अनेक
जो भी युवा विवाह की कामना रखते हैं. अगर किसी वर को कन्या की प्राप्ति करनी हो और कन्या को वर की प्राप्ति करनी हो तो अगर ऐसा व्यक्ति गौरी शंकर रुद्राक्ष को धारण करता है तो बहुत जल्द ही ऐसी युवाओं की विवाह की मनोकामना पूर्ण होती है. जो व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और हमेशा धन की दिक्कत बनी रहती है. उन सभी लोगों के लिए भी यह गौरी शंकर रुद्राक्ष बेहद लाभदायक है. इसके साथ-साथ ही जिन व्यक्तियों को ज्ञान और विद्या की प्राप्ति करनी है उन व्यक्तियों के लिए भी गौरी शंकर रुद्राक्ष बेहद लाभदायक और चमत्कारिक है.
ये है धारण करने की विधि
इस रुद्राक्ष को धारण करने के लिए एक बेहद ही सरल मंत्र है जिसका उच्चारण कर आप इस रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं वह मंत्र कुछ इस प्रकार है- ओम गौरीशंकराय नमः ।। अगर इस मंत्र का पाठकर पवित्र अवस्था में गौरी शंकर रुद्राक्ष को धारण किया जाए तो सारे रुके हुए काम अपने आप गतिमान होने लगेंगे और भगवान गौरी शंकर की कृपा भी जीवन में प्राप्त होने लगेगी.
पति-पत्नी के संबंध होंगे मधुर
पंडित कपिल महाराज बताते हैं कि गौरी शंकर रुद्राक्ष नाम की उत्पत्ति माता गौरी और भगवान शंकर के नाम से हुई है. यह रुद्राक्ष शादीशुदा जोड़े को बुरी नजर, नकारात्मक ऊर्जा और दुर्भाग्य से बचाता है. इसलिए जिन पति-पत्नियों की आपस में नहीं बनती या बात तलाक की स्थिति तक पहुंच जाती है आए दिन पति-पत्नी में कलह की स्थिति बनती है अगर वह लोग इस रुद्राक्ष को धारण करें तो पति-पत्नी के आपसी संबंध मधुर हो जाएंगे और पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम वा समझ बढ़ती है.साथ में घर में शांति और संपन्नता आती है.
.
Tags: Indore news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 17:00 IST