पीएम मोदी ने डोडा हादसे में लोगों की मौत पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में एक सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत पर बुधवार को शोक जताया और प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी तथा घायलों को 50,000 रुपये दिये जाएंगे.

खाई में गिरी बस, 50 यात्री थे सवार
डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 52 सीटों वाली बस में 50 यात्री बैठे थे. यात्रियों से भरी यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे चिनाब नदी की खाई में गिर गई. घायलों को अस्सर के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने MP और छत्तीसगढ़ के वोटरों से की अपील, कहा- विकसित भारत के लिए कमल को चुनें

जम्मू-कश्मीर के एलजी ने भी जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस घटना पर दुख जताया और एक्स पर लिखा, ‘डोडा के अस्सर में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया.’

Tags: Bus Accident, Compensation, Jammu kashmir, PM Modi, Road accident



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *