संजय यादव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ ब्लाक अंतर्गत सीधीयावां पंचायत पुरे जिले मे विकास के पैमाने पर आदर्श पंचायत बन कर उभरी है. यही वजह है की आईएसओ प्रमाणपत्र पाने वाली पहली ग्राम पंचायत बन गई है. ग्रामीणों को बेहतर सुविधा, शिक्षा, पर्यावरण सुधारन, बेहतर साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों को सीधा लाभ मिला है.वहीं ग्रामीणों ने पंचायत को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने पर ख़ुशी जताते हुए शासन प्रशासन का धन्यवाद किया.
करीब पांच हज़ार की आबादी वाले इस ग्राम पंचायत सीधीयावां में आरसीसी व इंटरलॉकिंग युक्त सड़कें, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, बच्चों को सुंदर परिवेश देने के लिए चिल्ड्रन पार्क, कायाकल्प युक्त विद्यालय, युवाओं के लिए ओपन जिम, घरों में शुद्ध जल, चौराहों और दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित बनाई गई पेंटिंग, गांव में वाईफाई की सुविधा के साथ-साथ गांव में ग्राम सचिवालय की स्वच्छता व सुंदरता शहर के माहौल को मात दे रही हैं. कुछ समय पहले तक इस गांव में जर्जर सरकारी भवन व टूटी-फूटी सड़के गांव के विकास में बाधा साबित हो रही थी लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग व ग्राम प्रधान की कोशिश से पूरा गांव सुसज्जित हो गया है.
पंचायत की सुविधा हुई बेहतर
मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने बताया कि सीधीयावां पंचायत को एक मॉडल के रूप मे विकसित किया गया है. यही वजह है की सीधीयावां ग्राम पंचायत हर मानक पर खरा उतरा है. जिसके लिए इसे आईएसओ प्रमाण पत्र मिला जोकि पुरे जिले के लिए गौरव की बात है. सीडीओ एकता सिंह ने ये भी बताया कि सीधीयावां पंचायत की तरह जिले की सभी पंचायतों को विकसित करने पर प्रयास किया जायेगा.
ग्रामीणों में ख़ुशी
ग्रामीणों का कहना है की ग्राम पंचायत मे हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. उनका कहना ही की पूरे पंचायत मे पक्की सड़कें बनी है, खूबसूरत स्कूल, पार्क, जिम के साथ ही साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था होने से पूरी पंचायत बहुत खूबसूरत हो गई. आज हमारी ग्राम पंचायत में शहर जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध है.
.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 14:06 IST