देवास में बोले सचिन पायलट, ‘हमने सीज कर दिया डबल इंजन सरकार का एक इंजन’

देवास. राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. 14 नवंबर को उन्होंने प्रदेश के उज्जैन, खिलचीपुर और देवास जिलों में जनसभाएं कीं. उज्जैन में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार, खिलचीपुर में प्रितव्रत सिंह और देवास में सज्जन सिंह वर्मा के लिए प्रचार किया. इस दौरान देवास के सोनकच्छ में उन्होंने बीजेपी के विकास पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि जितनी भी डबल इंजन की सरकार थी, उनमें से एक हो हमने सीज कर दिया है. आप वोट दो तो दिल्ली के भी सीज कर देंगे. इस विधानसभा में कांग्रेस नेता का यह अंतिम प्रचार है. इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खातेगांव में चुनावी सभा की थी.

सोनकच्छ में सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी का करीब दो दशक से मध्य प्रदेश और एक दशक से दिल्ली पर शासन रहा. अब आपको तय करना है कि किसका साथ देना है. कुछ नेता भाषण देकर बस पाखंड करके, ढोंग करके वोट ले लेते हैं. बार बार कहा जाता है डबल इंजन, डबल इंजन, हिमाचल प्रदेश में था, डबल इंजन. हमने एक इंजन सीज कर दिया. कर्नाटक में भी था. हमने वहां भी प्रचार किया और एक इंजन सीज कर दिया. बाकी राज्यों में चुनाव है. यहां आप लोग जिता दो तो दिल्ली में भी डबल इंजन सीज हो जाएगा.

बीजेपी पर बरसे पायलट
पायलट ने जनता से कहा कि बीजेपी को सरकार को 20-20 साल का वक्त दिया, लेकिन उन्होंने किया क्या? किसानों की आमदनी दुगनी की क्या, कहा था, विदेशों में काला धन है, वापस देंगे. आपमें से कितनों के खातों में काला धन वापस आया?, बोला था 2 करोड़ रोजगार देंगे, कहां हैं रोजगार? आज 10 साल हो गए, हम कहते हैं महंगाई बढ़ गई, तो इनका जवाब आता है हिंदुस्तान और पाकिस्तान! किसान परेशान है, खाद नहीं, बीज नहीं, पानी नहीं, तो बोलते हैं मंदिर और मस्जिद.! ले दे कर बस वही धर्म की, जाति की बात!

प्रचंड बहुमत से आएगी सरकार- पायलट
कांग्रेस कहती है विकास की बात करो, रोजगार की बात करो, कारखानों की बात करो, किसान की बात करो, हम विकास चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश बीजेपी ने अपने ये वादे पूरे नहीं किए. मैं दावे के साथ कहता हूं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार प्रचंड बहुमत से आ रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सज्जन कर्मठ व्यक्ति हैं. मैं इनसे जानना चाहता हूं कि न इनका वजन बढ़ता है, न उम्र बढ़ती है, कौन सी चक्की का आटा खाते हैं ये. इन्होंने तन-मन-धन देकर अपने क्षेत्र का विकास किया है. राजस्थान में परंपरा चलती आ रही है 5 साल बीजेपी, 5 साल कांग्रेस. कांग्रेस ने काम किया है. मुझे विश्वास है इस बार भी वहां कांग्रेस आएगी. बीजेपी के प्रचार में दम नहीं है.

Tags: Assembly election, Mp news, Sachin pilot

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *