मुंबई. मनोरंजन की दुनिया में कुछ सितारों ने समय के साथ ऐसा मुकाम बना लिया है कि वे आसानी से नए रिकॉर्ड कायम कर लेत हैं. साउथ इंडस्ट्री का एक ऐसा ही सुपरस्टार है जिसकी हर फिल्म कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बना लेती है. इस सितारे की बीते दिनों अगस्त में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही इनकी फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी बड़ी टक्कर दी थी. अब उनकी इसी फिल्म ने दिवाली के मौके पर यानी 12 नवम्बर को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह है ‘जेलर’ और जिस सितारे का यहां जिक्र कर रहे हैं वह हैं रजनीकांत. नेल्सन दिलीप कुमार की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म में रजनीकांत ने लीड रोल प्ले किया था और पहले ही दिन से ‘जेलर’ ने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था. फिल्म ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. वहीं, फिल्म का दुनियाभर में ओपनिंग डे कलेक्शन 72 करोड़ रुपये रहा था.
प्रीमियर पर बना लिया रिकॉर्ड
12 दिसम्बर 1950 को जन्में 72 साल के रजनीकांत ने अब इस फिल्म के जरिए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का दिवाली के मौके पर टीवी प्रीमियर हुआ. ‘जेलर’ पहली ऐसी भारतीय फिल्म रही जिसका एक ही दिन पर एक ही टाइम पर सभी भाषाओं में प्रीमियर हुआ. ऐसा करके फिल्म ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. तमिल वर्जन का सन टीवी पर, तेलुगु वर्जन का जेमिनी टीवी, हिंदी वर्जन का स्टार गोल्ड, कन्नड़ वर्जन का उदया टीवी पर फिल्म का प्रीमियर हुआ. इस तरह से एक साथ अब किसी भी मूवी का टीवी प्रीमियर नहीं हुआ.
.
Tags: Rajnikanth, South cinema
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 06:26 IST