Tiger 3 की स्क्रीनिंग के दौरान मालेगांव के थिएटर में प्रशंसकों ने चलाए पटाखे, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Salman Khan

Instagram

अधिकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात को मालेगांव छावनी इलाके में स्थित मोहन सिनेमा की है। अधिकारी ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान प्रशंसकों के एक समूह ने थिएटर के अंदर पटाखे चलाए, जिससे फिल्म देख रहे लोगों के बीच डर का माहौल बन गया।

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव के एक फिल्म थिएटर में टाइगर 3 की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों ने पटाखे चलाए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात को मालेगांव छावनी इलाके में स्थित मोहन सिनेमा की है। अधिकारी ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान प्रशंसकों के एक समूह ने थिएटर के अंदर पटाखे चलाए, जिससे फिल्म देख रहे लोगों के बीच डर का माहौल बन गया।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से शरारत) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान का पता लगाया जाना बाकी है। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दर्शकों के एक समूह ने थिएटर के बाहर हंगामा किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *