World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचते ही गेंदबाज का ऐलान, कहा- नहीं खेलूंगा अगला वर्ल्ड कप, जीत चुका है 2 टाइटल

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की 4 टीमें तय हो चुकी हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने नॉकआउट राउंड में जगह बना ली है. पहले सेमीफाइल में 15 नवंबर को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना है. वहीं 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने ऐलान कर दिया है कि वे अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि वे अभी वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने नहीं जा रहे. दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप तक स्टार्क 37 साल के हो जाएंगे. स्टार्क 2015 में वनडे वर्ल्ड कप और 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे. यानी वे 2 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं.

मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन मौजूदा वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है. वे 44 की औसत से अब तक 10 विकेट ही ले सके हैं. स्टार्क ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं इस वर्ल्ड कप के बाद खेलना जारी रखूंगा, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि में अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलूंगा. इसके लिए मेरा कोई विजन नहीं है. 4 साल लंबा समय होता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल कम ही वनडे खेलेगी. फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद टीम सितंबर में इंग्लैंड दौरे से पहले कोई वनडे नहीं खेलेगी.

टेस्ट क्रिकेट ही प्राथमिकता
मिचेल स्टार्क ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनकी प्राथमिकता रहेगा. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से कहा है कि तीनों फॉर्मेट में मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट शीर्ष पर है और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले मैं बाकी फॉर्मेट को छोड़ दूंगा. मौजूदा वर्ल्ड कप में उम्मीद से मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने पर मिचेल स्टार्क ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर पिछले 2 वर्ल्ड कप की तरह प्रदर्शन नहीं कर सका, लेकिन अब टूर्नामेंट के अंत में प्रभाव छोड़ने का मौका है.

राहुल द्रविड़ मुंबई पहुंचते ही कोचिंग स्टाफ के साथ गए वानखेड़े, पहले 10 ओवर से परेशान टीम! टॉस ना बिगाड़ दे…

एशेज सीरीज के बाद से चोट के साथ खेल रहे मिचेल स्टार्क को बांग्लादेश के खिलाफ टीम के अंतिम लीग मैच से आराम दिया गया था और गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल से पहले उन्हें सोमवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में टीम के साथियों के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया. स्टार्क ने कहा कि वह कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में खेलने के लिए फिट होंगे. उन्होंने कहा कि अगर मैं शत प्रतिशत फिट होने पर ही खेलता, तो संभवत: कम ही मैच खेल पाता. दुनियाभर के गेंदबाज किसी ना किसी चीज से जूझते रहते हैं, हमें बस इस बारे में बल्लेबाजों की तरह बात नहीं करनी होती.

Tags: Australia, Mitchell Starc, South africa, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *