दिवाली बाद झारखंड के इन इलाकों में छाई धुंध, बादल के कारण बढ़ेगी ठंड

शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची में दिवाली की अगली सुबह घना कोहरा दिखा. वहीं, सुबह बादल छाए रहे, हालांकि मौसम केंद्र के अनुसार बारिश का आसार न के बराबर है. लेकिन, रांची के अलावा अन्य जिलों में भी आने वाले दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और इस दौरान अच्छी खासी ठंड बढ़ने के भी आसार हैं.

मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में हवा के रुख में बदलाव के कारण लोगों को अच्छी खासी ठंड का एहसास होगा. झारखंड के ऊपरी वातावरण में जहां पश्चिमी हवा व बंगाल की खाड़ी से दक्षिण पूर्व की हवा आ रही है. इसमें हल्की नमी होने के कारण रांची समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहने की उम्मीद है. हालांकि, इस दौरान बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

कैसा रहेगा मौसम
अभिषेक आनंद ने बताया कि 13 और 14 नवंबर को राजधानी रांची समेत खूंटी, सिमडेगा व सरायकेला खरसावां में आंशिक बादल छाए रहेंगे तो वहीं अन्य जिलों में आसमान साफ रहेगा. 15 व 16 नवंबर को पूरे राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि, इस दौरान बारिश के कोई असर नजर नहीं आ रहे हैं और गर्जन की भी कोई चेतावनी नहीं है.

शहरों में कुछ ऐसा रहा तापमान
वहीं, पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान चतरा का 14.8 डिग्री रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा धनबाद का 15.4 डिग्री, गढ़वा 17.6 डिग्री, गिरिडीह 17.5 डिग्री, गोड्डा 17 डिग्री,गुमला 16.3 डिग्री, पलामू 17.9 डिग्री,रांची 15.1 डिग्री ,जमशेदपुर 17 डिग्री, लातेहार 15.1 डिग्री व देवघर 16.8 डिग्री दर्ज की गई.

Tags: Jharkhand weather News, Local18, Ranchi news, Weather forecast

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *