24.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|
24.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को रोका|
बास डी लीडे हैं नए बल्लेबाज़…
24.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत के हाथ लगती हुई चौथी विकेट!! विराट कोहली के हाथ लगी सफ़लता!! स्कॉट एडवर्ड्स 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन की गेंद बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई सीधा केएल राहुल के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 111/4 नीदरलैंड|
24.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
24.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
23.6 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
23.5 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|
23.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
23.3 ओवर (4 रन) चौका! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|
23.2 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ बॉल पैड्स को लगकर को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
23.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
22.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के दाँए ओर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए|
22.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
22.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
22.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
22.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
22.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आया|
21.6 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
21.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
21.4 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
21.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
21.2 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
21.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
20.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
20.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
20.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
20.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर जडेजा ने नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| इसी बीच बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| रन आउट की हुई अपील, फील्ड अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि स्टंप्स पर गेंद लगने से पहले बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
20.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
20.1 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
24.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|