भोपाल/बैतूल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 नवंबर को आमला पहुंचे. उन्होंने यहां बीजेपी प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडागरे के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने जनता से सभा में कहा कि मेरा अगला लक्ष्य हर बहन को लखपति बनाना है. मैं ये काम स्वसहायता समूहों के माध्यम से करूंगा. हम संकल्प लेंगे कि किसानों की फसलें सस्ती नहीं बिकने देंगे. आज हमारा संकल्प पत्र आ रहा है. मैं संकल्प लेता हूं कि हर परिवार से एक शख्स को रोजगार दिया जाएगा. अब हम हर 25 किलोमीटर की दूरी पर एक सीएम राइज स्कूल बनवाएंगे. कई लोगों के मकान अभी भी कच्चे बने हुए हैं. हम लाड़ली बहना आवास योजना में पक्के मकान बनाएंगे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पक्के मकानों के लिए सरकार बनते ही स्क्रीनिंग होगी. इस दौरान वे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी प्रदेश में आई थीं. उन्होंने कहा मामा तो कंस भी था. तो मैं कहना चाहता हूं कि आप जैसा काम करोगे वैसा दिखोगे. खड़गे को लेकर उन्होंने कहा कि हम हम कौरवों से लड़ रहे हैं. जो भी करेगा वो मामा करेगा. कोई ऐसा सगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं. छिंदवाड़ा वाले और राघावगढ़ वाले अपने अपने बेटों को स्थापित करने में लगे हैं. इसके जनसभा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भैंसदेही विधानसभा के दामजीपुरा में जनसभा को आयोजित किया. यहां उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो दामजीपुरा में राजा भभूत सिंह का स्मारक बनवाया जाएगा. यहां हर 25 किलोमीटर पर एक सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा. ग्राम खामला में कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बनेगा.
इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल रवाना हो गए. उन्होंने वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने टिप्पणी की, कि नरक चतुर्दशी के दिन बीजेपी संकल्प पत्र क्यों ला रही है. कांग्रेस को हमारी संस्कृति की जानकारी नहीं है. आज ही के दिन 16000 रानियों को भगवान कृष्ण ने नरकासुर के चंगुल से आजाद कराया था. कांग्रेस हमारे इतिहास के बारे में नहीं जानती. कोई नेता मामा को कंस कहता है तो कोई श्री राम को 13 वर्ष का वनवास दिला देता है.
.
Tags: Assembly election, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 11:39 IST