रंग लाया डूडा का प्रयास! घर बैठे मिला महिलाओं को रोजगार! जानें कितनी हो रही कमाई

निखिल त्यागी / सहारनपुरः सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई स्वयं सहायता समूह योजना काफी कारगर सिद्ध हो रही है. सहारनपुर जनपद में महिलाओं द्वारा स्टाल लगाकर कपड़े व ऊंन से तैयार ड्रेस आदि बेचे जा रहे हैं. समूह संचालक महिला का कहना है कि डूडा विभाग द्वारा समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिससे गृहणी महिला भी खुद स्व रोजगार कर रही है. जिससे घर बैठे महिलाओं की आमदनी हो रही है.

स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिला कविता गर्ग ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई स्वयं सहायता समूह योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि सरकार के डूडा विभाग द्वारा महिलाओं को बहुत प्रोत्साहित किया जा रहा है. महिलाएं विभिन्न उत्पाद तैयार तो कर लेती हैं, लेकिन उनके लिए जगह चयन करना और उन उत्पादों को बेचना सबसे बड़ी चुनौती होती है. लेकिन डूडा विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की इस समस्या को अच्छे ढंग से समाधान किया जा रहा है.

घर बैठे हो रही है इतनी कमाई
कविता गर्ग ने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह के चार ग्रुप चला रही है. जिसमें कई महिलाएं उनके साथ जुड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि ऊंन तथा कपड़े से छोटी-छोटी ड्रेस अन्य उत्पाद तैयार करती है. कविता गर्ग ने बताया कि समूह से जुड़ी सभी महिलाएं गृहणी होती है. इसलिए वह अतिरिक्त समय में उत्पाद तैयार करती है, जिनका उन्हें प्रति नग तैयार करने का तय मूल्य मिल जाता है. जिससे उन्हें घर बैठे अतिरिक्त आमदनी हो रही है.

इतनी है पूर्व अध्यापिका की कमाई
समूह संचालक कविता गर्ग ने बताया कि वह एक स्कूल में अध्यापिका थी. स्कूल टाइम के बाद वह परिवार को टाइम नहीं दे पाती थी. लेकिन 3 वर्ष पहले स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ओर अब वह हर महीने में करीब 20 हजार घर बैठे कमा रही हैं और घर का काम भी अच्छे से कर रही है.

.

FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 12:37 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *