Chhath Puja: आस्था के महापर्व छठ के लिए नोएडा में तैयारियां हुई तेज, 100 कृत्रिम घाटों का होगा निर्माण

विजय कुमार/नोएडा: दीपावली के त्योहार के कुछ दिन बाद आने वाले महापर्व छठ को लेकर शहर में एक अलग ही उत्साह है. महापर्व को मनाने के लिए पूर्वांचल के लोग श्रद्धा के साथ जोरशोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में कृत्रिम घाट बनाए जा रहे हैं. जहां पर छठ पर्व के मौके पर सूर्य देव को अर्घ देकर उनकी पूजा कर सकते हैं. आपको बता दें कि सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में छठ को लेकर सबसे बड़ा आयोजन किया जाता है जिसको लेकर अभी से तैयारी चल रही है.

छठ पर्व को लेकर नोएडा में 50 से भी अधिक जगहों पर सामूहिक रूप से पूजा पाठ किया जाता है. जिसके लिए 100 से भी ज्यादा कृत्रिम घाटों का निर्माण किया जाता है. जहां पर शहरवासी महापर्व छठ की पूजा करते हैं. छठ का सबसे बड़ा कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर 21 ए में मौजूद नोएडा स्टेडियम में किया जाता है. जहां पर प्रवासी महासंघ संस्था द्वारा पिछले 14 साल से छठ पर्व के लिए कृत्रिम घाट बनाया जा रहा है.

कृत्रिम घाट को भरा जाएगा गंगाजल से
महापर्व छठ को लेकर अभी से तैयारी की जा रही है. नोएडा स्टेडियम में कई सालों से छठ पर्व को लेकर आयोजन करने वाले प्रवासी महासंघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 19 और 20 नवंबर को होने वाले महापर्व छठ को लेकर नोएडा स्टेडियम में व्यापक तैयारियां की जा रही है. स्टेडियम में एक बड़ा कृत्रिम घाट बनाया जा रहा है. जिसे पूरी तरह से गंगाजल से भरा जाएगा. कृत्रिम घाट की चौड़ाई 60 फीट और लंबाई 180 फीट के करीब होगी. वहीं घाट की गहराई करीब 4 फीट होगी. साथ ही स्टेडियम में होने वाले छठ पूजा को लेकर 50 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और 100 से भी अधिक वालंटियर और पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिए वहां पर मौजूद रहेगा.

शहर में धूमधाम से मनाया जाता है छठ पर्व
आपको बता दें कि छठ पर्व को लेकर शहर में जगह-जगह कृत्रिम घाट बनाए जाते हैं. नोएडा के सेक्टर 21एस्थित नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 62 स्थित डी पार्क, सेक्टर 82,सेक्टर 71 समेत तमाम आवासीय सोसाइटीयों में भी कृत्रिम घाट बनाकर श्रद्धालु छठ पर्व मनाते हैं और सूरज को अर्घ देकर उनकी आराधना करते हैं.

नि:शुल्क मिलेगा पूजा का सामान
पिछले करीब 14 साल से महापर्व छठ कार्यक्रम का आयोजन करने वाले प्रवासी महासंघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि जहां श्रद्धालुओं के लिए नोएडा स्टेडियम में पूजा पाठ और कृत्रिम घाट का निर्माण किया जा रहा है. वहीं ऐसे श्रद्धालु जो धन के अभाव में पूजा-पाठ का सामान नहीं खरीद पाते हैं उनके लिए भी संस्था के द्वारा नि:शुल्क रूप से पूजा पाठ का सामान उपलब्ध कराया जाएगा ताकि हर कोई अपनी पूजा को सकुशल संपन्न कर सके.

Tags: Greater noida news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *