हिना आज़मी/देहरादून. देहरादून नगर निगम अब व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सख्त रुख अपना रहा है क्योंकि कई प्रतिष्ठानों द्वारा बल्क वेस्ट और गंदा पानी फैलाने से प्रदूषण हो रहा है. शहर को गंदा करने वाले इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ नगर निगम लाखों की चालानी कार्रवाई कर रहा है. सीएम हेल्पलाइन, फोन कॉल ,व्हाट्सएप समेत नगर निगम की वेबसाइट पर शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम लगातार मोर्चे पर अड़ी हुई है.
हाल ही में बड़े-बड़े रेस्टोरेंट और अपार्टमेंट पर देहरादून नगर निगम ने लाखों के चालान काटे हैं. देहरादून के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि देहरादून नगर निगम द्वारा बरसात से पहले भी बल्क वेस्ट जेनरेटर्स को नोटिस जारी किया गया था कि भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक नियमानुसार वह अपने कूड़े का पृथक्करण और निस्तारण करें. लेकिन जिन लोगों के द्वारा उसका अनुपालन नहीं किया गया है तो देहरादून नगर निगम उन पर कार्रवाई कर रहा है.
पिकोलो रेस्टोरेंट के खिलाफ मिली थी शिकायत
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि हाल ही में शहर के तीन बड़े रेस्टोरेंट के खिलाफ देहरादून नगर निगम ने कार्रवाई की है . जिनमें उन्होंने होटल हयात, पिकोलो रेस्टोरेंट और द पिरामिड शामिल है . उन्होंने बताया कि देहरादून के राजपुर रोड स्थित पिकोलो रेस्टोरेंट की देहरादून नगर निगम को शिकायत मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने निरीक्षण किया तो पाया कि किचन में वॉटर ड्रेन में किचन का गंदा पानी बहाया जा रहा है. उनका मौके पर 5 लाख रुपये का चालान किया गया.
1 महीने में 23 लाख रुपये के चालान
देहरादून नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने जानकारी दी की पिछले एक महीने में करीब 23 लाख रुपये के चालान देहरादून नगर निगम द्वारा काटे गए हैं. राजधानी में आगे भी इसी तरह बल्क वेस्ट जनरेटर्स पर कार्रवाई जारी रहेगी.
.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 22:16 IST